अमरावती/दि.१३- इस समय बंगाल की खाडी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र का रूपांतरण तीव्र डिप्रेशन यानी चक्रवाती हवा में हो गया है और इस समय यह चक्रवाती तूफान उड़ीसा के चांदबाली क्षेत्र के ऊपर मंडरा रहा है. जो पश्चिम वायव्य दिशा में आगे बढते हुए छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश की ओर जायेगा तथा आगामी १६ सितंबर को इसकी तीव्रता कम होगी. ऐसे में अगले ६ दिनों तक अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में बिजली की तेज गडगड़ाहट के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. साथ ही १८ सितंबर के बाद बारिश का प्रमाण कुछ हद तक कम होगा. ऐसी जानकारी स्थानीय मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई है.
प्रा. अनिल बंड द्वारा बताया गया कि १३ सितंबर को विदर्भ के लगभग सभी जिले में हल्के व मध्यम स्तर की बारिश होगी. इसके तहत भंडारा, गडचिरोली, गोंदिया व नागपुर में मूसलाधार पानी बरस सकता है. वहीं १४ सितंबर को अमरावती, अकोला व चंद्रपुर में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है तथा शेष इलाकों में हल्के व मध्यम स्तर की वर्षा होगी साथ ही १५, १६ व १७ सितंबर को विदर्भ क्षेत्र के सभी जिले में हल्के स्तर की वर्षा होगी और १८ सितंबर से बारिश का जोर कुछ कम होगा.