अमरावती/दि.25-जिले में वंचित बहुजन आघाडी की ताकत काफी घटने की बात इस बार हुए चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद स्पष्ट हुई. आठ में से 6 निर्वाचन क्षेत्र में वंचित ने उम्मीदवार दिए थे. इनमें से दर्यापुर को छोडकर अन्य किसी निर्वाचन क्षेत्र में वंचित का प्रभाव दिखाई नहीं दिया. तथापि तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार के वोट कम करने में वंचित को सफलता मिली.
साल 2019 में मेलघाट व मोर्शी को छोडा जाए तो उर्वरित 6 निर्वाचन क्षेत्र में वंचित उम्मीदवार खडे किए थे. उस समय धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में मिले वोट कांग्रेस के उम्मीदवार की पराजय का कारण बने थे. लेकिन इस बार इस निर्वाचन क्षेत्र में वंचित शक्ति ढाई गुना कम हुई. यहां के वंचित के उम्मीदवार को 9 हजार 784 वोट मिले है. साल 2019 में 23 हजार 779 वोट मिले थे. अमरावती, बडनेरा, तिवसा, अचलपुर इन निर्वाचन क्षेत्र में भी वंचित ताकत तेजी से घटी है. केवल दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र में वंचित ने ओवरकम करते हुए चारगुना वोट लिए है. इस निर्वाचन क्षेत्र में इस बार वंचित को 21 हजार 263 वोट मिले. साल 2019 में यह संख्या 4612 थी. तिवसा निर्वाचन क्षेत्र में वोटों का प्रमाण घटा. लेकिन वंचित को मिले वोट से कांग्रेस के उम्मीदवार के वोट कम होकर उन्हें हार का सामना करना पडा.
निर्वाचन क्षेत्र 2024 2019
अमरावती 3,048 17,103
बडनेरा 1,672 8,205
तिवसा 6,710 14,353
दर्यापुर 21,263 4,612
धामणगांव रेलवे 9,784 23,779
अचलपुर 558 3,355