अमरावतीमहाराष्ट्र

वृद्ध, विधवा व निराधारों को तीन माह से नहीं मिला अनुदान

तीन माह से मानधन से वंचित

* शिवसेना के नेतृत्व में किया आंदोलन
नांदगांव खंडेश्वर/दि.3– सरकार द्वारा शुरु की गई निराधार योजना का वेतन विगत तीन महीने से नहीं मिलने से वृद्धजनों एवं दिव्यांगों पर भुखमरी की नौबत आ गई है. मानधन से वंचित लाभार्थियों ने ठाकरे गट के शिवसेना के प्रकाश मारोटकर के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में दत्तक दी. सात दिन के भीतर निराधारों वेतन उन्हें समय पर नहीं दिया गया तो ठिया आंदोलन करेंगे, यह चेतावनी इस समय दी गई. तहसील के दिव्यांग, विधवा महिला, परितक्ता, वृद्ध लाभार्थियों को विगत तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से तहसील कार्यालय के चक्कर काटना पडता है. उनपर भुखमरी की नौबत आ गई है. इसलिए प्रकाश मारोटकर ने लाभार्थियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. सात दिनों में वेतन नहीं मिला तो तहसील कार्यालय में ठिया आंदोलन करने की चेतावनी मोहम्मद नाझीम, देवराव मेश्राम, अशोक थोरात, भीमराव शिरभाते, विठोबा देवघरे, सुरेश चौरागडे, पिरिस पवार, यशोदाबाई वाघाडे, दुर्गाबाई बनसोड सहित कई लाभार्थी उपस्थित थे.

Back to top button