अमरावती

ज्येष्ठ नागरिक का सत्कार व कन्या का जन्मदिन उत्साह से

अमरावती- दि. 22 शहर के वडाली विभाग के अंगणवाडी केन्द्र क्र.4 में जिन पालको की उम्र 50 वर्ष की है. उनका सत्कार किया गया. जिसमें छायाताई पाचपोर, मनिषा राजुरकर, वंदना कावरे, भानुदास कावरे का सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. गोविंद कासट, प्राचार्य एस. व्ही. शिरभाते, स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त उमेश वैद्य के हाथों पुस्तक व गुलाब का पुष्प देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर रूपाली पंकज डहाके की कन्या का जन्मदिन भी उत्साह से मनाया. इस अवसर पर अंगणवाडी के अनेक छोटे बच्चे उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन सुनीता वानखड ने माना. सविता काले ने परिश्रम किए.

Back to top button