आचार संहिता से पहले ही निर्वाचन विभाग की तैयारी जोरों पर
जिले में 2682 मतदान केंद्र व 3342 इवीएम तैयार
* 24,54,848 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
अमरावती/दि.20– आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता कब घोषित होगी, इसका फिलहाल कोई अता पता नहीं है. लेकिन बावजूद इसके जिला निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी ओर से तमाम तैयारियां पूरी कर दी गई है. जिसके तहत जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु 2,682 मतदान केंद्रों को तय करने के साथ ही 3342 मतदान यंत्रों को भी तैयार किया गया है.
बता दें कि, जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के उपरांत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है. जिसके मुताबिक जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 24 लाख 54 हजार 848 मतदाता है. मतदाता सूची को अपडेट करने के साथ ही जिला प्रशासन ने चुनाव हेतु आवश्यक अन्य तैयारियों को भी बडी तेजी के साथ निपटाना शुरु किया है. उल्लेखनीय है कि, मौजूदा राज्य सरकार का कार्यकाल आगामी 26 नवंबर को खत्म होने वाला है. जिसके चलते 15 अक्तूबर से पहले राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो सकती है. जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है.
* इवीएम की टेस्टींग हुई पूरी
जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु चुनाव के समय जरुरी रहने वाली इवीएम व वीवीपैट सहित बैलेट कंट्रोल यूनिट मशीनें आ गई है. जिनकी विविध राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने जांच पूरी कर ली गई है. जिसके तहत एक से 26 अगस्त के दौरान मतदान यंत्रों की प्रथम स्तरीय जांच पूरी की गई. वहीं 27 व 28 अगस्त को ेविविध राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने इवीएम मशीनों का प्रात्याक्षिक लिया गया.
* निर्वाचन विभाग मुस्तैद
विधानसभा चुनाव हेतु जिले में विधानसभा क्षेत्र निहाय अंतिम मतदाता सूची तैयार कर ली गई है. साथ ही मतदान केंद्र भी निश्चित कर लिये गये है. इसके अलावा मतदान यंत्रों की जांच भी पूरी कर ली गई है और मतदान की दृष्टि से तमाम आवश्यक तैयारियां अब लगभग अपने अंतिम चरण में है, ऐसी जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है.
* विधानसभा क्षेत्र निहाय मतदान केंद्र
अमरावती 322
बडनेरा 345
धामणगांव रेल्वे 378
तिवसा 319
दर्यापुर 342
मेलघाट 356
अचलपुर 309
मोर्शी 311
कुल 2,682