अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिला वकील संघ के चुनाव की गहमागहमी शुरु

11 पदों के लिए 24 इच्छुकों के नामांकन दाखिल

* आज शाम नामांकनों की पडताल, 25 को नामांकन वापसी
* 29 मार्च को मतदान व मतगणना, उसी शाम घोषित होंगे नतीजे
अमरावती/दि.21 – स्थानीय जिला वकील संघ के आगामी 29 मार्च को होने जा रहे चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी का चयन करने के साथ ही आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई. जिसके तहत जिला वकील संघ के अध्यक्षपद हेतु 2, उपाध्यक्ष पद हेतु 3, सचिव पद हेतु 3, ग्रंथालय सचिव पद हेतु 3 तथा 7 कार्यकारिणी सदस्यों पदों हेतु 13 यानी कुल 11 पदों हेतु 24 इच्छुकों की ओर से नामांकन प्राप्त हुए है. जिनकी निर्वाचन निर्णय अधिकारी एड. रामपाल कलंत्री व सहायक निर्वाचन अधिकारी एड. शहजाद नैयर द्वारा जांच-पडताल की जा रही है. जिसके बाद आज देर शाम वैध नामांकनों की सूची घोषित की जाएगी.
इसके साथ ही इच्छुकों को नामांकन वापिस लाने हेतु 25 मार्च को सुबह 11 से 1 बजे तक का समय दिया गया है. इस दौरान अपने कदम पीछे खींचने के इच्छुक अपने नामांकन वापिस ले सकेंगे. वहीं इसके उपरांत चुनावी मैदान में रहनेवाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जाएगी और इसके उपरांत 29 मार्च को जिला वकील संघ के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य पदों हेतु चुनाव कराए जाएंगे. 29 मार्च को मतदान का समय समाप्त होने के तुरंत बाद एक घंटे के अंतराल से मतगणना की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. जिसके खत्म होते ही उसी रात मतगणना के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे, ऐसी जानकारी निर्वाचन निर्णय अधिकारी एड. रामपाल कलंत्री व सहायक निर्वाचन अधिकारी एड. शहजाद नैयर द्वारा दी गई है. साथ ही बताया गया है कि, आज शाम नामांकनों की पडताल के बाद नामांकन प्रस्तुत करनेवाले प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की जाएगी.

Back to top button