अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पांच सेवा सहकारी संस्था के चुनाव का बजा बीगुल

11 मई को चुनाव और नतीजे

अमरावती/दि.4- जिले के पांच ब वर्ग सहकारी संस्था के व्यवस्थापक समिति के चुनाव का बीगुल बज गया है. आगामी 11 मई को यह चुनाव होने जा रहे है. उसी दिन मतदान के बाद मतगणना होगी और नतीजे घोषित किये जाएंगे. इच्छुकों को इसके लिए 9 अप्रैल तक नामांकन दाखिल करने की अवधि दी गई है.
कार्यकाल समाप्त होने से चुनाव के लिए पात्र रहे सेवा सहकारी संस्था के चुनाव जिला उपनिबंधक कार्यालय ने घोषित किये है. जिले की पांच संस्था के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है. इसमें निंभा सेवा संस्था भातकुली, नांदूरा बु. सेवा सहकारी संस्था अमरावती , नांदगांव पेठ विविध कार्यकर्ता गांव सेवा संस्था अमरावती, जलका हीरापुर सेवा संस्था भातकुली और पूर्णा नगर सेवा संस्था मर्यादित भातकुली आदि सेवा सहकारी संस्था का समावेश है. व्यवस्थापन समिति सदस्यों के लिए 3 से 9 अप्रैल के दौरान नामांकन उठाने और दाखिल करने की प्रक्रिया सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक रहेगी. प्राप्त नामांकनों की जांच 11 अप्रैल को की जाएगी. 15 अप्रैल को सूची घोषित करने के बाद 29 अप्रैल तक नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे. उसी दिन चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी. 2 मई को उम्मीदवारों को चुनावचिन्ह वितरीत करने के बाद 11 मई को सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद उसी दिन मतगणना की जाएगी.

Back to top button