तीन सेवा सहकारी संस्थाओं के चुनाव 54 सीटों के लिए 93 नामांकन प्राप्त
* कल 17 तक नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथी
चांदूर बाजार/दि.16– तहसील के जवला, कृष्णापुर व सिरजगांव कसबा के तीन सेवा सहकारी संस्थाओं के चुनाव होने जा रहे है. जिनकी कुल 54 सीटों के लिए 53 नामांकन पत्र प्राप्त हुए है. इसमें से पडताल के बाद 89 नामांकनों को वैध पाया गया. वहीं 4 नामांकनों को विभिन्न त्रृटियों के चलते खारिज कर दिया गया. वहीं अब कल 17 दिसंबर तक नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथी है. जिसके बाद मैदान में डटे रहनेवाले उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट होगी.
बता दें कि, इस चुनाव में प्रत्येक सेवा संस्था में 13 संचालक चुनकर देने है. जिसमें से कर्जदार गुट से 8, महिला आरक्षित क्षेत्र से 2, ओबीसी क्षेत्र से 1, एससी-एसटी क्षेत्र से 1 तथा वीजेएनटी क्षेत्र से 1 संचालक का चयन होगा. निर्वाचन निर्णय अधिकारी द्वारा जारी की गई विधीग्राह्य नामनिर्देशन पत्र की सूची के अनुसार जवला सेवा सहकारी संस्था के लिए कुल 35 नामांकन मिले थे. जिसमें से 34 नामांकन वैध पाये गये और एक नामांकन को खारिज कर दिया गया. ऐसे में अब कर्जदार गुट में 22, महिला गुट में 4, ओबीसी क्षेत्र में 4, एससी/एसटी क्षेत्र में 2 व वीजेएनटी क्षेत्र में 2 नामांकन प्राप्त व वैध है.
इसी तरह सिरजगांव कसबा में 18 सीटों के लिए 31 नामांकन प्राप्त हुए थे. जिसमें से 3 नामांकन खारिज किये गये. पडताल के बाद घोषित की गई सूची के मुताबिक कर्जदार गुट में 17, महिला क्षेत्र में 5, ओबीसी क्षेत्र में 2, एससी-एसटी क्षेत्र में 2 तथा वीजेएनटी क्षेत्र में 2, ऐसे कुल 28 नामांकन वैध व विधिग्राह्य है. वहीं कृष्णापुर सेवा सहकारी सोसायटी की 13 सीटों के लिए 27 नामांकन प्राप्त हुए है. यहां पर कर्जदार गुट में 17, महिला क्षेत्र में 4, ओबीसी क्षेत्र में 4 तथा एससी-एसटी क्षेत्र में 2 नामांकन प्राप्त हुए है. इस संस्था में वीजेएनटी क्षेत्र से एक भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ. ऐसे में यह सीट फिलहाल रिक्त रहेगी.