अमरावती

संत कंवरधाम में हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया संक्रांति पर्व

परंपरा और संस्कृति का अनूठा संगम, मदार साहिब की आरती व अरदास की गई

अमरावती/दि. १६ – भानखेडा मार्ग पर जरवार स्थित संत कंवरधाम में रविवार को सिंधी महिला समाज द्वारा मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सिंधी महिला समाज, संत कंवरराम धाम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर संत कंवरराम धाम में परंपरा और संस्कृति का अनूठा संगम देखने मिला. उत्सव के अंतर्गत मकर संक्रांति निमित्त महिलाओं ने एक दूसरे का हल्दी-कुमकुम लगाकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी. इसअवसर पर सर्वप्रथम मदार साहिब की आरती व अरदास की गई. कार्यक्रम में सांसद नवनीत राणा, शहदाजा किशोर मोरडिया, सुधा तिवारी, पूर्व पार्षद जयश्री मोरैया, पद्मजा कौंडण्य, अनिता राज, पूनम आहूजा, दुर्गा नवलानी, भावना शर्मा, विनिता शर्मा, मोहिनी शर्मा, नंदा शर्मा, शिव मंदिर इस लक्ष्मी खत्री, कमली झांबानी, शिवधारा की सरिता नवलानी, पुष्पा दारा, रजनी पोपली, शदाणी दरबार की आशा खत्री, ज्योति खत्री, समाधा आश्रम के जय मुलचंदानी, महक गेरडा, रत्ना तारवानी, कविता तारवानी, अयोध्या के साई सुरेंद्रदास, रामपुरी कैम्प की माया तलडा, चित्रा तलडा, रिद्धि मोरडिया, सरला मोरडिया, कविता मोरडिया, शालिनी राजपूत, दीपा बत्रा, बड़ा मंदिर की ममता बत्रा, एसएसडी धाम की गीता झांबानी, गीता बत्रा, पंचायत की महिलाएं प्रीत राजानी, भावना झांबानी, सुलोचना कुकरेजा, मंजू आडवानी, करुण सबलानी, शोभा शादी, अंजू खत्री, खेमचंदानी, अंचल बजाज, रेखा दीपवानी, भारती छतवानी, पुष्पा मंधान आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित ज्योति मोरडिया ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि, आगामी मार्च माह में हेमू कालानी की जन्मशताब्दी महोत्सव का आयोजन किया है. ३१ मार्च को आयोजित इस महोत्सव में ‘चलो गोपाल जो’ का आवाहन किया. इसके अलावा अन्य अतिथियों ने भी समयोचित विचार व्यक्त कर सभी को संक्रांति की शुभकामनाएं दी.

सखियों ने पतंगबाजी का लिया आनंद
कार्यक्रम में पतंगबाजी का आनंद लेते हुए सखियों ने पेंच लड़ाये. साथ ही विविध खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. माला गेम में अनीता कुकरेजा, सरला बत्रा, ब्रेड-बटर गेम में रोमा गेही प्रिया गेही, रजनी पोपली, प्रीती पोपली, हौजी अर्ली में रोमा गेही, पहली लाइन की शांति नवलानी, दूसरी लाइन की युक्ति नथानी, तीसरी लाइन की लाजवंती नाथानी तथा फुल हौजी की सरिता वासवानी विजेता रही.

इनकी रहीं उपस्थिति
कार्यक्रम में एसएमएस ग्रप की ओर से डॉ. रोमा बजाज, रीटा हरवानी, ऊषा हरवानी,अनीता गगलानी, नेहा धामेचा,सरला कोटवानी खुशी जुम्मनदास बजाज, राजू राजदेव, कुकरेजा, विनोद खत्री, राजेश तरडेजा के साथ काव्या शादी, गुरप्रीत शादी, अर्पिता शादी, सविता हेमनानी, रेखा हरवानी, किरण मखवानी, गोदावरी सावरा, शकुंतला तलरेजा, ममता साधवानी, भाविका जगमलानी, श्रद्धा मेहता, जूही वर्मा, शिखा कुकरेजा, जान्हवी कुकरेजा, वंश मेहता, अंश वर्मा, निधि जगमलानी, मुस्कान हरवानी, रेखा खत्री, असमी कुकरेजा, सलोचना मकडेजा, पार्वती कुकरेजा, शालिनी राजपूत, सरला मोरडिया, कोमल हेमराजानी. लक्ष कुकरेजा, वेदांश कुकरेजा, रीत केवलरामानी, जया आडवानी, खेमचंद आडवानी, रश्मि सोजरानी, अंजू केवलरामानी, पवन केशवानी, मनोज बोधानी, अशोक मोटवानी, संतोष लालवानी, किशोर मिरानी, संतोष रतनानी, निखिल केवलरामानी, सरिता वासवानी, नंदिनी गलानी, सुशील हेमराजानी, जसमिता हेमराजानी, कृष्ण हेमराजानी, सिद्धांत केवलरामानी, पियु केवलरामानी, कोमल हरवानी, मेहर हरवानी, विराज, ओमप्रकाश पुंशी, होरचंद नानवानी, सुमित गगलानी, आशीष गगलानी, गोदावरी सावरा, सविता हेमनानी, राजकुमारी गगलानी, वंदना गगलानी, संगीता तलरेजा, पूजा वाधवानी, स्नेहा मिरानी, कशिश तलरेजा, साक्षी सेवानी, कविता मोरडिया, रुक्मिणीबाई कपूर, ममता केवलरामानी, ज्योति मिरानी, भावना विधानी, जीया बसंतवानी, कशिश वासवानी, रोमा गेही, प्रिया शादी आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button