अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गांव के प्रतिष्ठित नागरिकों ने किया कैथवास बंधुओं का सत्कार

भारतीय सेना दल में चयन होने पर दी शुभेच्छा

* रितिकेश कैथवास के जन्मदिन निमित्त किया पौधारोपण
अमरावती/दि.23- स्थानीय नांदगांव तहसील के मोरगांव के प्रतिष्ठित नागरिकों ने कैथवास बंधुओं का भारतीय सेना दल में चयन होने पर शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया. साथ ही पौधारोपण किया गया.
कैथवास परिवार के रितिकेश कैथवास का भारतीय सेना दल में तथा जूही कैथवास का केंद्रीय आरक्षित पुलिस दल में चयन होने पर तथा आरती कैथवास का सहायक प्राध्यापक पद पर चयन होने पर सत्कार किया गया. जूही कैथवास को अपने प्रशिक्षण के दौरान खेलों में शामिल होकर प्राविण्य प्राप्त कर बेस्ट स्पोर्टस पर्सन आवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया था. इसके लिए उसकी प्रशंसा की गई. इस अवसर पर अनिल लेंडे, नितिन थेटे, प्रवीण साखरकर, उमेश लढवे, शरद अंबुडारे, प्रमोद काले, रवीन्द्र थेटे, पूर्व प्राचार्य रामकृष्ण कालबांडे, जगदीश कैथवास, उमेश कैथवास, पवन कैथवास, किरण कैथवास, आशा वर्कर सविता कैथवास, पायल कैथवास, वृषभ आखरे आदि उपस्थित थे.

Back to top button