अमरावती/दि.27 – शहर में फिलहाल सभी ओर लॉकडाउन रहते हुए भी अवैध शराब बिक्री जोरों पर शुरु है. शहर के विविध पुलिस थाना अंतर्गत की गई कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ है.
फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहने वाले बेनोडा में रोहित उर्फ नादो विजय भोंगाडे को पुलिस ने शराब बिक्री करते समय हिरासत में लिया है. उसके पास से पुलिस ने 1 हजार 976 रुपए की शराब जब्त की है तथा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत रहने वाल गाडगे नगर स्थित दिपक एकनाथ जगताप को उसके घर से शराब बिक्री करते हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है. उसके पास से 2 हजार 40 रुपये का माल जब्त किया गया. वलगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत शिराला इस गांव के पंचशील नगर में प्रफुल्ल रामकृष्ण हरडे को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके पास से 11 हजार 70 रुपये का माल जब्त किया है तथा राजापेठ थाना क्षेत्र के साईनगर चौक पर श्रेयश विनोद काले को हिरासत में लेकर उसके पास से 1200 रुपयों की शराब जब्त की है तथा इसी थाना क्षेत्र के पावर हाउस के सामने एमआईडीसी रोड पर भारत बाबाराव भोंगे (हमालपुरा) को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके पास से 1125 रुपए का माल जब्त किया है. खोलापुरी गेट धाना क्षेत्र के तहत खोलापुरी गेट झोपडपट्टी निवासी महेंद्र शंकरराव पंडित को पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके पास से 676 रुपये की शराब जब्त की है तथा भातकुली थाना क्षेत्र के तहत गणोरी प्लॉट में प्रवीण आनंदराव वानखडे को हिरासत में लेकर उसके पास से 600 रुपये की शराब जब्त की है. शहर में 7 जगह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया. बावजूद इसके शहर में अन्यत्र जगह पर भी बडी मात्रा में शराब बिक्री शुरु रहने का चित्र है.