बजट में जिले के सर्वांगिण विकास पर रहेगा जोर
जिले के जनप्रतिनिधियों की विविध विषयों को लेकर तैयारी

अमरावती/दि. 3 – राज्य की मौजूदा महायुति सरकार के पहले बजट अधिवेशन का आज 3 मार्च से प्रारंभ हुआ. जिसे लेकर जनसामान्यों की अच्छी-खासी उम्मीदे व अपेक्षाएं है. जिन्हें पूरा करने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विविध विषयों को सरकार के समक्ष रखने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है. राज्यपाल के अभिभाषण व धन्यवाद प्रस्ताव के उपरांत जिले के सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा विधान मंडल के बजट सत्र दौरान सदन के पटल पर अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों की समस्याओं एवं विकास कामों से संबंधित विषयों को रखा जाएगा और उन विषयों के लिए निधि को मंजूरी दिलाने का प्रयास भी किया जाएगा. ऐसे में दैनिक अमरावती मंडल द्वारा जिले के जनप्रतिनिधियों से संपर्क करते हुए यह जानने का प्रयास किया गया कि, वे मौजूदा बजट सत्र में किन विषयों पर अपना पूरा जोर देनेवाले है.
* वर्क फ्रॉम टाऊन एवं टेक्सस्टाईल पार्क पर पूरा फोकस
अमरावती की विधायक सुलभा खोडके के मुताबिक वे अमरावती एयरपोर्ट को शुरु कराने हेतु पूरा प्रयास करने के साथ ही अभियांत्रिकी व उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वर्क फ्रॉम टाऊन की संकल्पना को साकार करने पर पूरा जोर देगी. जिसके लिए उन्होंने सरकार के समक्ष मांग रखी है कि, अमरावती के सरकारी मेडीकल कॉलेज में इस हेतु विशेष सेंटर शुरु करते हुए यहां पर बडी-बडी आईटी कंपनियों को लाया जाना चाहिए. इसके साथ ही नांदगांव पेठ की पंचतारांकित एमआईडीसी में मेगा टेक्सस्टाईल पार्क के विकास पर जोर देते हुए सरकार से मांग की जाएगी कि, टेक्सस्टाईल पार्क के औद्योगिक क्षेत्र में जमिनों के दाम कम किए जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां यहां आने के लिए उत्सूक हो, इसी तरह अमरावती शहर में भूमिगत गटर योजना के वर्षों से प्रलंबित पडे काम को पूरा करने के लिए भी सरकार से निधि मांगी जाएगी. साथ ही साथ इर्विन व डफरिन अस्पताल के मुद्दे एवं मनपा शालाओं के विकास जैसे मुद्दों को भी सरकार के समक्ष उठाया जाएगा.
* नए पुलिस थाने व मेडीकल कॉलेज पर मुख्य फोकस
बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा के मुताबिक तेजी से विकसित व विस्तारित हो रहे बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने हेतु 2 से 3 नए पुलिस थानों का निर्माण करने के साथ ही बडनेरा में स्विमिंग पुल व सांस्कृतिक भवन का निर्माण करने का प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखा जाएगा. इसके अलावा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के मौजे आलियाबाद में साकार होने जा रहे सरकारी मेडीकल कॉलेज की इमारत का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निधि की मांग की जाएगी. वहीं भातकुली तहसील के अंतर्गत रास्तों की देखभाल व दुरुस्ती हेतु निधि का प्रस्ताव रखते हुए बडनेरा सहित अमरावती शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निधि मांगी जाएगी. विधायक राणा के मुताबिक जिला नियोजन समिति में 900 करोड रुपयों का प्रावधान हो तथा जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों के विकास हेतु दो हजार करोड रुपए का नियोजन किया जाए, ऐसी अपेक्षा है. इसके लिए भी सरकार के समक्ष प्रयास किए जाएंगे.
* अचलपुर व चांदुर बाजार तहसीलों के विकास पर ध्यान
अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे के मुताबिक विगत कई वर्षों से अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में शामिल अचलपुर व चांदुर बाजार तहसील क्षेत्र विकास से कोसों दूर हो गए हैं. ऐसे में अब दोनों तहसीलों के सर्वांगिण विकास की ओर ध्यान दिया जाएगा. जिसके तहत दोनों तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्गत रास्तों का काम करने के साथ ही दोनों तहसीलों के सभी गांवों में प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों के सशक्तिकरण की ओर ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा चांदुर बाजार में एमआईडीसी की स्थापना करते हुए निर्वाचन क्षेत्र के राजूरा, बेंबला, वासनी, राजूरपूर्णा व बोरगांव मोहना प्रकल्पों के विकास हेतु सरकार से अधिक से अधिक निधि प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही अमरावती से परतवाडा होते हुए व्हाया धारणी व खंडवा इंदौर जानेवाले महामार्ग को फोर लेन करने का काम जल्द पूरा हो तथा अचलपुर निर्वाचन क्षेत्रों में पगडंडी रास्तों का काम भी तेज गति से हो इसे लेकर भी बजट सत्र में प्रस्ताव रखे जाएंगे.
* तिवसा क्षेत्र के औद्योगिक विकास पर पूरा ध्यान
तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे के मुताबिक नांदगांव पेठ एमआईडीसी के प्रभावित क्षेत्र में तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के ज्यादा तर इलाकों का समावेश होता है. ऐसे में नांदगांव पेठ की पंचतारांकित एमआईडीसी में अधिक से अधिक उद्योग, औद्योगिक इकाईयां आए इस हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की जाएगी, ताकि औद्योगिक रुप से पिछडे तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के हाथों को कामधंधा मिल सके. इसके अलावा म्हैसपुर, वाठोडा, पूर्णानगर, वर्हा व गुरुदेव नगर क्षेत्र में सडकों का विकास करने की जरुरत है. ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत रास्तों का काम युद्धस्तर पर शुरु करने की जरुरत रहने के चलते इस हेतु सरकार से पर्याप्त निधि की मांग की गई है.
* मेलघाट में मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु प्रयास
आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक केवलराम काले के मुताबिक आदिवासी बहुल मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में शामिल धारणी व चिखलदरा तहसील सहित अचलपुर तहसील के कुछ ग्रामीण इलाकों में तमाम तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की ओर उनका पूरा ध्यान है. ऐसे में उन्होंने रास्ते व पुल के निर्माण हेतु 90 करोड रुपए, आदिवासी विकास विभाग के मार्फत विकास कामों हेतु 200 करोड रुपए, डीपीसी के मार्फत विकास हेतु 50 करोड रुपए, डोंगरी विकास मार्फत 20 करोड रुपए, ठक्करबाप्पा योजना के मार्फत 70 करोड रुपए, रोजगार गारंटी योजना हेतु 300 करोड रुपए, स्वास्थ व शिक्षा विभाग हेतु 160 करोड रुपए का प्रस्ताव सरकार के पास दिया है. इसके साथ ही विद्युत उपकेंद्र, सरकारी आश्रम शाला सहित अन्य विकास कामों के लिए भी बडे पैमाने पर निधि की मांग की है.
* संतरा प्रक्रिया केंद्र व संतरा उत्पादकों के मुद्दों पर पूरा ध्यान
मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के विधायक उमेश उर्फ चंदु यावलकर के मुताबिक मोर्शी एवं वरुड तहसील क्षेत्र में बडे पैमाने पर संतरा उत्पादन होता है और यहां पर संतरा प्रक्रिया केंद्र की कमी विगत लंबे समय से महसूस की जा रही है. इसके चलते क्षेत्र के संतरा उत्पादकों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. ऐसे में मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र में संतरा प्रक्रिया केंद्र शुरु करने हेतु वे अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहे है. साथ ही साथ विदर्भ का कैलिफोर्निया कहे जाते इस क्षेत्र के संतरा उत्पादकों को वैश्विक बाजारों में अपना माल भेजने हेतु तमाम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी उनका पूरा जोर रहेगा. इसके अलावा मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ, शिक्षा एवं सडक की सुविधा को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए भी निधि मिलने हेतु सरकार के समक्ष प्रस्ताव इस बजट सत्र के दौरान रखे जाएंगे.
* शैक्षणिक व औद्योगिक विकास पर रहेगा जोर
धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रताप अडसड के मुताबिक अमरावती जिले में धामणगांव रेलवे तहसील बडी तेजी के साथ शैक्षणिक हब के तौर पर विकसित हो रही है. जिसे और अधिक विस्तार देने हेतु सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा जाना है, इसके अलावा इस निर्वाचन क्षेत्र में शामिल चांदुर रेलवे व नांदगांव खंडेश्वर तहसीलों के औद्योगिक विकास के साथ-साथ निर्वाचन क्षेत्र में शामिल सभी ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी निधि हासिल करने का प्रयास किया जाएगा.
* दर्यापुर व अंजनगांव तहसीलों के विकास पर फोकस
दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक गजानन लवटे के मुताबिक निर्वाचन क्षेत्र में शामिल दर्यापुर व अंजनगांव सुर्जी तहसीलों के सभी ग्रामीण इलाको में मूलभूत सविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. ऐसे में उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में शामिल दोनों तहसीलों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकास कामों हेतु बजट सत्र दौरान राज्य सरकार के समक्ष प्रस्ताव पेश किए है. जिसके तहत दोनों तहसीलों के सभी ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ ही सरकारी शालाओं में अत्याधुनिक शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा राज्य मार्ग व अंतर्गत रास्तों के साथ ही खेत पगडंडी रास्तों के निर्माण हेतु निधि की मांग का प्रस्ताव उन्होंने सरकार के समक्ष रखा है.