अमरावतीमहाराष्ट्र

ख्वाजा नगर स्थित मुशीर मस्जिद के पास का अतिक्रमण हटाया जाए.

परिसर के नागरिकों कि मांग

अमरावती– स्थानिय ख्याजा नगर स्थित मुशीर मस्जिद के पास किया गया अतिक्रमण हटाया जाए ऐसी मांग परिसर के नागरिकों व्दारा की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन निगमायुक्त को सौंपा गया.
निवेदन मे कहा गया की ओके टेलर्स ने मुशीर मस्जिद के पास अतिक्रमण कर दुकान का निर्माण किया है. और दुकान किराए से दि और वह किराया भी वसुल कर रहा है. जिसकी वजह से अन्य दुकानदार भी अतिक्रमण कर रहे है. अतिक्रमण की वजह से परिसर के नागरिकों को आवागमन मे परेशानी हो रही है. यहा दुर्घटना भी घट सकती है. तत्काल मनपा प्रशासन अतिक्रमण हटा कर रास्ता खुला करे ऐसी मांग नागरिकों व्दार कि गई निवेदन सौपते समय परिसर के नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button