शहर में सोमवार की रात मनपा का अतिक्रमण निर्मूलन अभियान
अब जब्त किया साहित्य वापिस नहीं मिलेगा

* उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर की चेतावनी
अमरावती/दि.22– अमरावती मनपा द्वारा सोमवार की रात ट्रक और जेसीबी की सहायता से इतवारा बाजार, झंडा चौक, चित्रा चौक, नगरवाचनालय, बापट चौक परिसर का अतिक्रमण हटाया गया. इस परिसर से सडकों पर व्यवसाय करने वाले अतिक्रमणधारकों का साहित्य जब्त करने की कार्रवाई की गई. यह अतिक्रमण अब हटाओं अभियान शुरु ही रहेगा, ऐसा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने कहा.
इतवारा बाजार, झंडा चौक, चित्रा चौक, नगर वाचनालय, बापट चौक परिसर सहित संपूर्ण शहर में मनपा द्वारा अतिक्रमण धारकों पर कार्रवाई का नियोजन किया गया है. पूरा दिन की गई कार्रवाई में अनेकों का साहित्य जब्त किया गया है. यहां सडकों पर खडे रहने वाले अधिक से अधिक विक्रेताओं का साहित्य, कपडों के गठ्ठे, विज्ञापन फलक, दुकान के सामने की लोहे की जाली जब्त की गई. उपरोक्त सडकों पर बीचोबीच खडे रहने वाली हाथ गाडी पर कार्रवाई शुरु होते ही विके्रेता अपनी गाडी लेकर जहां जगह मिले, वहां भागने लगे. इसमें से अनेकों की गाडी व साहित्य जब्त किया गया. साथ ही सडकों पर व्यवसायिक, दुकानदार द्वारा लोहे के स्टूल, टेबल व जाली डालकर अतिक्रमण किया गया था. उनका पूरा साहित्य जब्त किया गया. बाजार के हाथ गाडी वाले, पथ विक्रेता का साहित्य, टेबल, ताडपत्री, बांबू, विज्ञापन फलक और गाडी जब्त की गई. साथ ही सडकों पर अतिक्रमण किये व्यापारी व विके्रताओं पर कार्रवाई कर उनका साहित्य व गाडी जब्त की गई. मनपा द्वारा शुुरु किया गया यह अभियान लगातार जारी रहने वाला है. सभी इलाकों में कार्रवाई का नियोजन किया गया है. सडकों पर कोई भी एक जगह पर रुककर अथवा यातायात में दुविधा निर्माण हो, इस तरीके से व्यवसाय कर अतिक्रमण न करें. अन्यथा कार्रवाई कर जब्त किया गया साहित्य वापिस न मिलने की चेतावनी उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने दी है. इस कार्रवाई के दौरान उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, झोन क्रमांक 5 के सहायक आयुक्त सुभाष जानोरे, झोन क्रमांक 2 के सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, उपअभियंता आशिष अवसरे, विवेक देशमुख, जयंत कालमेघ, अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे, मनपा कर्मचारी व पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे.