अमरावती /दि.14– गत रोज शहर के विभिन्न इलाकों में मनपा के अतिक्रमण विरोधी पथक द्वारा अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई और करीब 4 ट्रक साहित्य को जब्त किया गया. इतवारा बाजार, चित्रा चौक, नगर वाचनालय, बापट चौक, जवाहर गेट, गांधी चौक, चौधरी चौक व रेल्वे स्टेशन परिसर में की गई इस कार्रवाई के चलते अतिक्रमणकारियों में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त रहा.
मनपा आयुक्त व उपायुक्त के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में अतक्रमण निर्मूलन पथक प्रमुख योगेश कोल्हे व निरीक्षक अंसार अहमद के मार्गदर्शन में अतिक्रमण विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
इसी दौरान पश्चिम झोन क्रमांक-5 के वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश राठोड द्वारा अपनी टीम के साथ बुधवारा परिसर में प्लॉस्टिक व नॉयलॉन मांजे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई आस्थापनाओं की पडताल की गई. इस दौरान एक आस्थापना में प्लास्टिक पन्नियां पाये जाने के चलते 5 हजार रुपए का दंड वसूला गया. साथ ही दक्षिण झोन क्रमांक-4 के वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक शारदा गुल्हाने व प्लॉस्टिक पथक प्रमुख वी. डी. जेधे सहित स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम ने बडनेरा के आठवडी बाजार परिसर में कई आस्थापनाओं की जांच पडताल की. इस समय एक आस्थापना में प्लॉस्टिक पन्नियां पाये जाने के चलते 5 हजार रुपए व 4 आस्थापनाओं में डस्टबीन नहीं रहने के चलते 3 आस्थापनाओं के 1-1 हजार रुपए व एक आस्थापना से 500 रुपए का दंड वसूला गया.