अमरावती प्रतिनिधि/दि. १८ – जिले की ग्राम पंचायतो के चुनाव की घोषणा होते ही ग्रामीण परिसर में चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो चुका है. गुलाबी ठंडी में राजनीति वातावरण गरमा रहा है. इच्छूक उम्मीदवारों ने ग्रामवासियों से संपर्क करना शुरु कर दिया है. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी अपनी सेटिंग करती दिखायी दे रही है. जिले की धामणगांव रेलवे तहसील में सर्वाधिक ५५ ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाए जाएगें. तिवसा तहसील में २९ ग्रामपंचायतो में चुनाव होगेंं. जिसमें वातावरण गरमाने लगा है.
जिला चुनाव अधिकारी द्वारा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. जिसमें १० दिनों के पश्चात नामंकन प्रक्रिया शुरु की जाएगी. जिसकी तैयारी में इच्छूक उम्मीदवार कार्यकर्ता दिखायी दे रहे है. जनवरी महीने में संपन्न होने वाले ग्रामपंचायत चुनाव के लिए २३ दिसंबर से नामंकन प्रक्रिया शुरु की जाएगी. जिले की ५५३ ग्रामपंचायतो के चुनाव होगें जिसमें धामणगांव रेलवे तहसील में ग्रामपंचायतो की सर्वाधिक संख्या ५५ है तथा तिवसा में सबसे कम २९ ग्रामपंचायत का समावेश है. अब नामांकन प्रक्रिया में १० दिन बाकी है. ग्रामीण परिसर में एक दूसरे को टक्कर देने के लिए नेता रणनीति बना रहे है. बढती ठंड में ग्रामीण परिसर में राजनीतिक वातावरण तप रहा है.
-
तहसील निहाय ग्रामपंचायतो की संख्या
अमरावती -४६
भातकुली -३६
तिवसा -२९
दर्यापुर -५०
मोर्शी -३९
वरुड -४१
अंजनगांव सुर्जी -३४
अचुलपुर -४४
धारणी -३५
चिखलदरा -२३
नांदगांव -५१
चांदूर रेलवे -२९
चांदूर बाजार -४१
धामणगांव रेलवे -५५