अमरावतीमहाराष्ट्र

गणगौर बिंदोरे में अग्रवाल सखी मंच और दादी परिवार का उत्साह

शहर में पहलीबार निकला दादीजी का बिंदोरा, झूमी श्रध्दालु

* गाजे बाजे के साथ गाये गये विशेष गीत
अमरावती/ दि. 21– स्थानीय धनराज लेन स्थित सत्यनारायण मंदिर में गुरूवार की शाम 4.45 बजे दादी परिवार, सतीधाम मंदिर एवं अग्रवाल सखी मंच के संयुक्त तत्वावधान में शहर में पहलीबार दादीजी का बिंदोरा निकाला गया. मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर दादीजी का गणगौर बिंदोरा एवं सिंजारा उत्सव की शुरूआत की गई. इसर अग्रवाल सखी मंच का गणगौर उत्सव थोडा हटके, दादीजी के बिंदोरे के साथ … यह कहते हुए रथ में मां राणी सती दादी की झांकी की सर्वप्रथम आरती की गई. पश्चात भव्य दिव्य रूप में गाजे बाजे के साथ बिंदोरा निकाला गया. गणगौरा रंगीला छैला आयो री जैसे गीतों पर थिरकते हुए महिलाओं ने भी राजस्थानी वेशभूषा में माता का गुनगान किया.
राजस्थानी वेशभूषा, ताल की धुन पर भजनोें का आनंद, हाथों में ध्वज धारण कर बच्चे, गणगौर व इसर बनी सखियां, हाथों में साज सज्जा के साथ लोटिया लेकर चलती सखियों ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए थे. सत्यनारायण मंदिर से आरंभ यह बिंदोरा जवाहर गेट से जवाहर गेट मार्ग, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक से होते हुए यह रॉयली प्लाट स्थित सतीधाम मंदिर में पहुंचा. यहां मां की आरती की गई. पश्चात सखियों ने मां के भजन गाते हुए भव्य बिंदोरा की समाप्ति की. डीजे की धुन पर झूमती सखियों का जगह- जगह समाज बंधुओें ने स्वागत एवं सम्मान किया. शोभायात्रा में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा घागरा ओढनी तथा पुरूष सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर सहभागी हुए थे. शोभायात्रा के उपरांत अल्पोहार की व्यवस्था के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
कार्यक्रम को सफल बनाने सीमा चौबे, गायत्री बगडिया, रजनी बरसैया, रानू अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, श्रीजी जालान, महक अग्रवाल, अग्रवाल सखी मंच अध्यक्ष चंचल जालान, सचिव सीमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भारती अग्रवाल, शीतल ककरानिया, मंजू केडिया, रूचिता खेतान, कल्पना अग्रवाल, मनीषा ककरानिया, दीपाली केडिया, सहयोगी अनुश्री लोया, दीपा अग्रवाल, अपर्णा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, तरूलता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, किरण गोयनका, संगीता टवानी, पिंकी अग्रवाल, शशि मूंधडा, कुसुम साहू, उर्मिला कलंत्री, लीला भट्टड, किरण मूंधडा के साथ अन्य ने अथक परिश्रम किए. बिंदोरा में कांता राठी, लता मंत्री, संगीता नांगलिया, बबीता अग्रवाल, लता ककरानिया, ज्योति गुप्ता, नेहा अग्रवाल, जयश्री केडिया, राधा अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, नीलम नांगलिया, अरूणा राठी, सावित्री लढ्ढा, शोभा बियानी,उर्मिला मालेगांवकर, आशा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मंजू तिवारी, राधा अग्रवाल, अर्चना नांगलिया, कंचन चूडीवाला, सुनीता पुरोहित, देवीशा पुरोहित, रजनी राठी, खुशी राठी, रूचि ककरानिया, दीपाली केडिया, रूचिता खेतान, पूनम अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, श्वेता चिरानिया, रीना अग्रवाल, सतीधाम मंदिर के जय जोशी, संजय झुनझुनवाला, अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया व अन्य की उपस्थिति उत्साहपूर्ण रही.

Back to top button