अमरावतीमहाराष्ट्र

‘श्याम प्रभू’ के जयकारों की गूंज से संपूर्ण वातावरण हुआ भक्तिमय

धामणगांव में निकली भव्य निशान यात्रा

* रथ पर विराजित बाबा श्याम की मूर्ति मुख्य आकर्षण
धामणगांव रेलवे/दि.22– लखदातार श्री श्यामप्रभु के फागुन उत्सव उपलक्ष्य में बुधवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई. जिससे श्याम जयकारों की गूंज से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया. संपूर्ण श्यामजगत में फागुन सुदी ग्यारस एंव बारस का पर्व विशेष रूप में मनाया जाता है. श्यामभक्ति मार्ग में निशान (ध्वजा) कंधे पर उठाकर पदयात्रा करने का अनन्य साधारण महत्व है. स्थानीय श्री बालाजी खाटूश्याम सेवा समिती के तत्वाधान में सुबह 9 बजे जयरामदास भागचंद इंड्रस्ट्रीज से भव्य शोभामय निशान यात्रा का प्रारंभ हुआ. जिसमे उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर वाद्य सबसे आगे चल रहे थे. साथ ही दिंडी व सैकडों महिलापुरुष और बच्चे कंधे पर निशान उठाये श्याम धून पर थिरकते नजर आये. इस निशान यात्रा का मुख्य आकर्षण बाबा श्री श्याम की मूर्ति हस्त चलित रथ पर विराजित थी तथा उस पर ही श्री श्यामज्योत प्रज्वलित थी जिसका जगह जगह भक्त दर्शन एंव पूजन कर रहे थे. निशान यात्रा जे.बी.इंड्रस्ट्रीज से रेल्वे गेट, गांधी चौक, मेन रोड, नूतन चौक, सिनेमा चौक, तिलक चौक, नगर परिषद, शास्त्री चौक, शिवाजी चौक होते हुए जेबी पार्क स्थित श्री बालाजी खाटूश्याम मंदिर पहुंची, जहां आरती करने के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया.
निशान यात्रा में सैकडों की तादाद में महिला-पुरुष राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में सहभागी हुए थे. साथ ही निशान यात्रा का जगह-जगह जल पान से स्वागत किया गया.

 

मंदिर में निशान चढाया
समीपस्त तलेगांव दशासर से करीबन 15 किमी निशान के साथ पैदल चलकर सैकडों की तादाद में श्री श्याम भक्त धामनगांव पहुंचे. श्यामभक्तों ने श्री बालाजी खाटूश्याम मंदिर में निशान चढाया.

Related Articles

Back to top button