सकल हिंदू समाज ने किया शरद पवार का किया निषेध
प्रभु श्रीराम के प्रति आपत्तिजनक वक्तव्य

* राजकमल के आंदोलन में भाजपा, शिवसेना शामिल
अमरावती/दि. 12 – प्रभु श्रीराम के प्रति आपत्तिजनक वक्तव्य करने पर शरद पवार और ज्ञानेश महाराव के निषेधार्थ आज सुबह 11 बजे राजकमल चौक पर सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में तीव्र प्रदर्शन किया गया. इस आंदोलन में भाजपा व शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी बडी संख्या में शामिल हुए. सभी ने पवार और ज्ञानेश महाराव का कडे शब्दों में निषेध कर जोरदार नारेबाजी कर पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया था.
प्रदर्शन मेें बादल कुलकर्णी, कौशिक अग्रवाल, यश शर्मा, करण धोटे, अखिलेश राठी, शिवसेना महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, प्रवीण दिधाते, सुनील पाटिल और बडी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे.
* युवा सेना ने की राजापेठ थाने में शिकायत
युवा सेना ने जिला प्रमुख प्रवीण दिधाते के नेतृत्व में ज्ञानेश महाराव पर केस दर्ज करने की मांग राजापेठ पुलिस से की गई. पुलिस को बाकायदा शिकायत सौंपी गई. इस समय विक्की लसनकर, अक्षय पवार, शुभम परलीकर, ओम गुडधे, आशीष इंगोले, प्रथमेश बोबडे, गौरव पाटिल, गौरव जगताप, चेतन गोगे, शुभम खानंदे, प्रसाद तांबट, यश काटोले, रोहित थोरात, पुरुषोत्तम काले, दीक्षांत कांबले, रोहन नाइक, पवन रंधवे, सूरज ठाकुर, चेतन ढोके और अन्य उपस्थित थे.