अमरावती

साहेब के साथ पूरे महाराष्ट्र की सहानुभूति

अनिल देशमुख का दावा

* वर्‍हाडे मंगल कार्यालय में राकांपा का सम्मेलन
अमरावती/दि.15- पंचवटी चौक के वर्‍हाडे मंगल कार्यालय में राकांपा का शहर जिला सम्मेलन आज दोपहर वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख की उपस्थिति में हुआ. मंच पर पूर्व मंत्री देशमुख के साथ शरद पवार के लंबे समय के सहयोगी प्रा. शरद तसरे, हर्षवर्धन देशमुख, जिलाध्यक्ष सुनील वर्‍हाडे, महिला नेत्री संगीता ठाकरे, माधुरी देशमुख, हर्षवर्धन आर्य, गणेश राय, वीनेश आडतिया, वहीद खान आदि उपस्थित थे. विधायक देशमुख ने दावा किया कि राकांपा की अधिकांश पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज भी साहेब के साथ हैं. इतना ही नहीं तो प्रदेश में साहेब के प्रति साहनुभूति की जोरदार लहर है.
*शीघ्र आएंगे अमरावती
अनिल देशमुख ने पार्टी पदाधिकारियोें से लोगों के प्रश्न सुलझाने का प्रयत्न चालू रखने और शरद पवार के शीघ्र प्रदेश दौरे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साहब जल्द से जल्द अमरावती आने का कार्यक्रम बना रहें हैं. अमरावती में पिछली बार लोकसभा में राकांपा समर्थित प्रत्याशी चुना गया था. इसका मतलब यहां पार्टी का अच्छा बेस है.
* भाजपा पर उखडे, अजीत पर मौन
काटोल के विधायक देशमुख ने संक्षिप्त संबोधन में भाजपा पर जमकर तोहमते लगाई. महंगाई, बेरोजगारी बढाने भाजपा की नीतियां जिम्मेदार है, ओबीसी और धनगर समाज को आरक्षण देने के वादे पूरे नहीं कर रही, ऐसा भी कहा. किंतु पार्टी से अलग हुए अजीत पवार धडे पर एक शब्द भी नहीं बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि, शिवसेना के विधायक 50 खोके लेकर टूटे थे. भाजपा से जाकर जुड गए. देशमुख ने भाजपा पर पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह को विलन बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वे 14 माह जेल में रहे. किंतु झुके नहीं. उन्हें कसाब वाली कोठरी में रखा गया था. मगर हम साहब के समर्थक है. संघर्ष कर पक्के हुए हैं. सम्मेलन में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बडी संख्या में उपस्थिति रही. अनेक शिक्षा संस्थाओं कर्ताधर्ता भी उल्लेखनीय संख्या में उपस्थित थे. सर्वश्री स्मिता लहाने, मीना कोल्हे, संजय कोठे, साधना कोकाटे, बुर्‍हान खान सौदागर, आशा गोटे, विठ्ठल गोटे, राजेंद्र पवित्रकार, अर्चना पवित्रकार, ममता काले, सैयद मीर गोस अली, रमेश धांडे, अब्दुल तमीज अ. सईद, सुभाष तवर, अविनश ठाकरे, संजय सिंह सूर्यवंशी, कल्पना वानखडे, अमोल सोलव, अंबादास तायडे, शुभम पावडे, वृषाली विघे, राजेशसिंह टाक, ज्ञानेश्वर मावले, मेघश्याम घोंगडे, हर्षल गलबले, आशीष श्रीराव, दिलीप वर्‍हाडे, सूजर वडसकर, सुरेश कडू, नरेंद्र जिचकार, प्रमोद पाटिल, मोहम्मद हारुण शेख इस्माइल, प्रकाश विघे, शंकर गुल्हाने, वृषाली उईके, राजाभाउ कुकडे, संदीप कठाये, सारिका बर्वे, मोनाली क्षीरसागर, श्रीकृष्ण रंगातन, मोहन धुमाले, प्रकाश वाकडे, राजेंद्र बहुरुपी, मो. सफीर, सोहल खान, उषा डाबेराव, पद्मा पुरी, मारोतराव गिरासे, गजानन सुखदान, शेख महबूब, चंद्रशेखर बावनेर, अमर उमक, जयश्री बावने, भारत शरद तसरे, हितेश साबले, साहेबराव कडू, विलास राउत, परिक्षीत कोंडे, अजिंक्य चिखले, शेख अफजल, माला कडू, प्रेमदास चक्रे, सविता विघे, पंकज आमले, सुनील मेश्राम, संतोष ढोणे, अशोक गुबरे, सुभाष पावडे, ऋषिकेश सगणे, डॉ. प्रवीण औगड, गजानन बिजागरे, निरंजन सगणे, विनोद देशमुख, डॉ. प्रेमकुमार चौधरी, साहेबराव वाटाणे, अजय उभाल, एड. धनंजय तोटे, दिलीप गावंडे, सुचित पोल्हाड, प्रमोद नांदूरकर, हेमराज बोबडे, नरेंद्र तिखिले, नमित हुतके, मनोज गावंडे, डॉ. प्रमोद झाडे, डॉ. अशोक पातोर्डे, रमेश वडस्कर, चित्रा अवतारे आदि अनेक की उपस्थिति रही.

Back to top button