वाशिम-दि.1 नांदेड-अकोला राष्ट्रीय महामार्ग 161 के वाशिम-हिंगोली मार्ग के बीच वाशिम से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर तोंडगांव फाटा परिसर में बनाए गए टोल नाके का छत क्षणभर में जमीन पर जा गिरा. सौभाग्य से इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.
केवल तीन माह पूर्व बनाई गई टोल नाके के छत अचानक आये चक्रावाती हवा के कारण जमीनदोस्त हो गई. सौभाग्य की बात यह है कि, उस समय टोल नाके पर कोई वाहन नहीं था, जिससे बडी दुर्घटना टली. टोल नाके पर काम करने वाले 3 से 4 कर्मचारी मामूली घायल हो गए. इससे टोल नाका के काम की क्वालिटी पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हुआ है. महामार्ग का काम 100 प्रतिशत पूरा होना बाकी है. फिर भी टोल वसूली के लिए जल्दबाजी की गई. उसके लिए यह टोल नाका शुरु किया गया, ऐसा आरोप स्थानीय नागरिकों व्दारा लगाया गया ह