अमरावती

पूरे विदर्भ को बारिश ने ‘धो डाला’

मूसलाधार बारिश से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त

* विभिन्न घटनाओं में 14 लोगों की मौत, कई प्रभावित
* अनेक गांवों का संपर्क टूटा, कई घरों को पहुंचा नुकसान
अमरावती/दि.11– विगत तीन चार दिनों से समूचे विदर्भ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है. जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ सदृश्य हालात बन गये है. आसमान से हो रही बारिश और जमीन पर हो रहे जल-जमाव की वजह से हालात काफी हद तक बेकाबू हो चले है तथा आम जन-जीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश एवं बाढ की वजह से घटित हादसों के चलते अब तक करीब 14 लोगों की जाने जा चुकी है. वहीं नदी-नालों में पानी का तेज उफान रहने की वजह से कई गांवों का संपर्क देश सहित दुनिया से टूट गया है. इसके अलावा लगातार हो रही बारिश की वजह से कई कच्चे व पक्के मकानों का नुकसान भी हुआ है. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान गडचिरोली जिले में सर्वाधिक बारिश हुई है और 24 घंटे के दौरान गडचिरोली जिले में 205 मिमी पानी बरसा है. वहीं अमरावती जिले की तिवसा तहसील में एक बार फिर बारिश का कहर देखा जा रहा है. इसके अलावा अन्य इलाकों में भी नदी-नालों में पानी पूरे उफान और तेज बहाव के साथ बह रहा है, जो किनारों के आसपास स्थित खेतों में जा घुसा है. जिससे खेती-किसानी का भी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है.
विगत 24 घंटे के दौरान बाढ व बारिश की वजह से हुए नुकसान के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज गडचिरोली जिले में एक ट्रक बाढ के पानी में बह गया था. जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं शनिवार को एक लाईनमैन भी बाढ के पानी में बहकर मौत का शिकार हुआ. इसके अलावा अमरावती जिले के धारणी में मॉर्निंग वॉक के लिए निकला कृष्णा कासदेकर नामक युवक बाढ में बहकर आनेवाली लकडियों को पकडने के चक्कर में खुद सिपना नदी की बाढ में बह गया. हालांकि बाद में कृष्णा कासदेकर को बाढ के पानी से बाहर निकालते हुए सुरक्षित बचा लिया गया. वहीं बाबासाहेब दरेकर नामक चरवाहे की गाज की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई. इसके अलावा गोंदिया के निकट कारंजा के एक खेत में स्थित खदान में नहाने के लिए गये वंश जयप्रकाश उपराडे (8) व पवन विजय गाते (9) नामक दो बच्चों की डूब जाने की वजह से मौत हो गई. इसके अलावा पुलगांव से बरानदा मार्ग पर स्थित नाले में आयी बाढ में प्रणय पुंडलीक जगताप (14) तथा आदित्य संजय शिंदे (15) नामक दो बच्चे बह गये. जिसमें से प्रणय जगताप का शव बरामद हो गया. वहीं आदित्य की खोजबीन अभी जारी है.
* हजारोें हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद
– गांवों सहित खेतोें में भी घुसा बाढ व बारिश का पानी
विगत 48 घंटों से अधिक समय से हो रही बारिश की वजह से हर ओर जलजमावाली स्थिति है और सभी नदी-नाले पूरे उफान पर बह रहे है. जिसकी वजह से शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग सभी रिहायशी इलाकों के घरों में बाढ व बारिश का पानी घुस गया है. इसके अलावा नदी-नालों के किनारे रहनेवाले खेतों में भी पानी भर गया है. जिसकी वजह से हजारों हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में की गई खरीफ फसलों की बुआई बर्बाद हो गई है. जिसके तहत अमरावती जिले की तिवसा व धामणगांव रेलवे तहसीलों में एक ही माह के दौरान दुबारा बारिश ने कहर ढा दिया है. जिसके चलते हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. जिसके चलते विगत लंबे समय से बारिश शुरू होने का इंतजार करनेवाले किसान अब परेशान हो गये है. साथ ही ग्रामीण इलाकों में तो लोगों को बाढ व बारिश की वजह से दोहरी मार का सामना करना पड रहा है. एक ओर तो उनके खेत-खलिहान में बारिश का पानी भर जाने की वजह से खरीफ फसलों की बुआई बेकार हो गई और उन्हेें दुबारा बुआई करनी पडेगी. वहीं दूसरी ओर उनके घरों में भी बारिश का पानी घुसने की वजह से जीवनोपयोगी साहित्य का नुकसान हुआ है. साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में कई कच्चे व पक्के मकान भी लगातार हो रही बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुए है.

Back to top button