अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – कॅरियर बनाने में व्यवसायी प्रशिक्षण के साथ खेलों का भी महत्व है. प्रत्येक युवक खेलों में कॅरियर बनाने के साथ अपने आप को उद्योजक भी बनाए ऐसा प्रतिपादन श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के संचालक डॉ. सुरेश देशपांडे ने व्यक्त किया. वे आज भारत सरकार के क्षेत्रिय लोकसंपर्क ब्यूरो की ओर से आयोजित बेबिनार में कॅरियर में खेलों का भी महत्व इस विषय पर प्रमुख वक्ता के रुप में बोल रहे थे.
डॉ. देशपांडे ने आगे कहा कि आजकल के व्यस्त जीवन में सक्रिय रहने के लिए खेल का पर्याय नहीं है. आजकल मोबाइल की वजह से हम शारीरिक श्रम भूल चुके है. प्रत्येक युवकों ने एक खेल का चयन करना चाहिए और उसके जरिए रोजगार अथवा व्यवसाय निर्माण का प्रामाणिकता से प्रयास किया जाना चाहिए. युवकों के लिए निजी व शासकीय संस्थाओं में स्पोर्टस पत्रकारिता, स्पोर्टस व्यवस्थापक, इंस्ट्रक्टर, क्रीडा अधिकारी, स्पोर्टस फिजिशीयन जैसे अनेक क्षेत्रों में कॅरियर बनाने के लिए अच्छे अवसर उपलब्ध है.
प्रमुख वक्ता डॉ. देशपांडे ने आगे कहा कि हमारे यहां जो खेल खेले जाते है जैसे बैट मिंटन, हॉकी, कबड्डी, एथलेटिक्स, बॉस्केटबॉल, टेबल टेनिस आदि खेलों को लगने वाला साहित्य का देश में ही निर्माण कर उसकी आपूर्ति कर युवक उद्योजक बन सकते है. खेलों को जिंदा रखने के लिए व खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति व संस्थाओं ने आगे आना चाहिए.
शहर की हर गली व सोसायटी में क्लबहाउस की स्थापना के लिए प्रयास किया जाना चाहिए ऐसा प्रमुख वक्ता डॉ. सुरेश देशपांडे ने ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक क्षेत्रिय प्रचार अधिकारी इंद्रवंदनसिंह झाला ने किया तथा आभार साहयक प्रचार अधिकारी अंबादास यादव ने माना. वेबिनार का प्रसारण प्रादेशिक लोकसंपर्क ब्यूरो के यूट्यूब चैनल पर किया गया ऑनलाइन वेबिनार में बडी संख्या में लोगों ने सहभाग लिया.