आबकारी विभाग ने पकडी 5 लाख की देशी शराब
दो आरोपी गिरफ्तार, लोणी कारंजा रोड पर मारा छापा
* इंडिगो कार से की जा रही थी शराब की तस्करी
अमरावती/ दि.6– मोर्शी आबकारी युनिट की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी की टीम ने लोणी-करजगांव मार्ग पर नाकाबंदी कर यहां से गुजर रही इंडिगो कार रोककर तलाशी ली. कार में 2 आरोपी देशी शराब के जखिरे की तस्करी कर रहे थे. आबकारी की टीम ने अश्विन घोरपडे व आकाश दंडाले को गिरफ्तार कर कार समेत 5 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया.
अश्विन रुपराव घोरपडे (29, पेठ मंगरुली, तहसील वरुड), आकाश सुनीलराव दंडाले (24, पेठ मंगरुली, तहसील वरुड) यह देशी शराब की तस्करी करते समय गिरफ्तार किये गए दोनों तस्करों के नाम हेै. जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के अधिक्षक ज्ञानेश्वरी अहेर के मार्गदर्शन में मोर्शी आबकारी विभाग के निरीक्षक पुरुषोत्तम वोढारे, सहायक निरीक्षक रवि राउतकर, जवान थोरात की टीम आज रात जरुड लोणी मार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर लोणी करजगांव रोड पर टीम ने यहां से गुजर रही सिल्वर रंग की टाटा इंडिगो कार एमएच 27/एच 9759 को रोककर टीम ने तलाशी ली. कार में देशी शराब की 27 पेटी शराब का जखिरा दिखाई दिया. आबकारी की टीम ने इस कार्रवाई में दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 146 लीटर देशी शराब, एक इंडिगो कार ऐसे 5 लाख 6 हजार रुपए का माल बरामद किया.