* सैकडों स्पर्धक सहभागी
चांदूर बाजार /दि.23– बहिरम की यात्रा आंखों के सामने आते ही, प्रहार के शंकरपट की धूम सामने आ जाती है. दूर-दूर से लोग तथा किसान इस यात्रा में शामिल होने के लिए आते हैं. 21 जनवरी से शुरु हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी के शंकरपट को देखने के लिए लोगों तथा किसानों ने बडी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. शंकरपाट में सैकडों बैलगाडी सवारों ने हिस्सा लिया और भीड ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड दिया. प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से आयोजित इस शंकरपट में बैलगाडी सवारों का उत्साह भी देखने लायक था. इस शंकरपट में पहले दिन से ही भारी भीड उमडी. पंचक्रोशी के किसानों ने इस शंकर पट में भाग लिया है. इस प्रतियोगिता में बैलों को दो जोडी उतरी हैं और यह शंकरपट इस समय बहिरम यात्रा का आकर्षण बना है. इस शंकरपट में गणेश कवलकर और वड्डोना, लकी और चिमना की जोडी शामिल है.
6.52 सेकंड (सी-ग्रुप) मोहसिन पटेल, जांभली के देवाभाई-मैभ्या की जोडी ने 6.55 सेकंड (ए-ग्रुप), मिशु-अंविका राठोड की मिसाइल-देवा जोडी ने 6.52 सेकंड (ए-ग्रुप) का समय लेकर अंतिम सामान्य प्रविष्टि में जगह बनाई, जबकि प्रशांत हरि मोरे, बुलढाणा भीमा-लाडक्या जोडी ने 6.49 सेकंड की हवा की गति से दूरी तय की. इस शंकरपट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को है. इस मुकाबले को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. गुरुवार को तय समय पर फाइनल दौड होगी, जिसके बाद विजेता प्रतिभागियों को प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बच्चू कडू और गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पुरस्कार दिए जाएंगे. इस शंकरपट को देखने के लिए दूर-दूर से दर्शक और किसान आए हुए हैं, जो दो दिनों से बडे उत्साह के साथ चल रहा है और दोनों दिन भीड ने दो दशकों का रिकॉर्ड भंग कर दिया है. उल्लेखनीय है कि, पूर्व विधायक कडू ने बहिरम मेले में अनिष्ठ प्रथाओं को बंद कर अनेक गतिविधियां शुरु की है. यहां आने वाले दर्शनार्थी इन उपक्रमों का लाभ ले रहे हैं.