अमरावती

भारत के स्वातंत्र्य अमृत महोत्सव निमित्त

७५ करोड़ सूर्यनमस्कार पूर्ण करने का संकल्प

अमरावती/दि.२४-अमरावती जिला स्टेडियम में पतंजली युवा भारत अमरावती व देवा फाऊंडेशन पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में भारत के स्वतंत्र अमृत महोत्सव निमित्त ७५ करोड सूर्यनमस्कार अभियान पूण करने का संकल्प लिया गया.
इस समय सूर्यनमस्कार का प्रात्यक्षिक लिया गया. इस अभियान में सूर्यनमस्कार संबंध में जानकारी युवा भारत राज्य सदस्य सुधीर जी आसटकर ने दी. इस अभियान में शामिल होने के लिए अपने पास के मोबाइल द्वारा प्राप्त हुए लिंक पर जाकर पंजीयन करने की जानकारी पतंजली युवा भारत जिला प्रभारी अक्षय धानोरकर ने दी. पतंजली महिमा संवाद प्रभारी सारिका ताई वासनिक ने सभी विद्यार्थियों से संवाद साधकर सभी का पंजीयन ७५ करोड़ सूर्यनमस्कार अभियान में किया. देवा फाऊंडेशन के अध्यक्ष देवा दरोडे, उपाध्यक्ष श्रेयस पेठे, प्रशिक्षक राकेश नेहारे व सभी विद्यार्थियों का सहयोग रहा. इस समय सभी विद्यार्थियों के चेहरे पर उत्साह और आनंद देखने मिला.

Back to top button