अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहरवासियों द्वारा भरा गया अतिरिक्त संपत्ति कर ब्याज सहित वापिस मिले

कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने मनपा आयुक्त से मिलकर उठाई मांग

* शहर की साफसफाई पर भी ध्यान दिए जाने का मुद्दा उठाया
अमरावती/दि. 13 – विगत तीन वर्ष से अमरावती मनपा में प्रशासक राज चल रहा है और इस दौरान मनपा प्रशासन द्वारा शहर की साफसफाई को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसे लेकर कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मनपा प्रशासन के साथ चर्चा की थी. जिसे अच्छा-खासा समय बीत जाने के बावजूद मनपा की ओर से इस विषय को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. जिसके चलते पूरे शहर में जगह-जगह कचरे व गंदगी के ढेर लगे हुए है, इस आशय का प्रतिपादन कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने मनपा आयुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे के साथ मुलाकात करते हुए किया. साथ ही इस समय सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि, शहर के जीन संपत्तिधारकों ने इससे पहले दंड व ब्याज की रकम सहित अपने संपत्ति कर के देयकों का भुगतान किया है उन्हें दंड व ब्याज की रकम तुरंत वापिस लौटाई जाए.
इस समय कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने मनपा आयुक्त को बताया कि, शहर में कचरे व गंदगी के ढेर बढ जाने की वजह से मच्छरों का बडे पैमाने पर प्रादुर्भाव होने के साथ ही शहर में आवारा कुत्तों की संख्या भी अच्छी-खासी बढ रही है. इस स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त करने हेतु मनपा की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है. जबकि आगामी दिनों में महाशिवरात्री सहित मुस्लिम समाजबंधुओं के पवित्र रमजान पर्व पडनेवाले है. जिसे ध्यान में रखते हुए शहर में साफसफाई की ओर तुरंत ध्यान दिया जाना बेहद जरुरी है. इस हेतु शहर के साफसफाई ठेकेदारों को सख्त ताकिद देते हुए उनसे स्वच्छता संबंधि काम कराए जाने चाहिए.
इसके साथ ही कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत का यह भी कहना रहा कि, चूंकि अमरावती मनपा में आगामी 28 फरवरी तक संपत्ति कर को लगनेवाले ब्याज व दंड की राशि को पूरी तरह से माफ करने का निर्णय लिया है. ऐसे में जीन लोगों ने इसके पहले ही संपत्ति कर की रकम अदा कर दी है, उन्हें उनके द्वारा भरे गए ब्याज व दंड की रकम वापिस लौटाई जानी चाहिए. इस समय कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने यह चेतावनी भी दी कि, यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी द्वारा मनपा प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जाएगा.

Back to top button