गुटखे व तंबाखू से हो रही बीमारी
प्रतिबंध के बावजूद गुटखे की धडल्ले से विक्री
अमरावती/दि.29 – विगत कुछ दिनों से मुंह में होने वाले कैंसर का प्रमाण लगातार बढ रहा है. जिले में 169 लोगों को मुंह का कैंसर होने की जानकारी है. जिसमें से 1021 मरीजों पर इलाज चल रहा है. मुंह का कैंसर होने की मुख्य वजह गुटखा व तंबाखूजन्य पदार्थ है. यद्यपि इस समय राज्य में गुटखा एवं सुगंधित तंबाखू सहित तंबाखूजन्य पदार्थों की विक्री पर प्रतिबंध है. लेकिन इस प्रतिबंध को केवल नाम के लिए ही कहा जा सकता है. क्योंकि जिले के सभी हिस्सों में बडे पैमाने पर गुटखा विक्री खुलेआम होती दिखाई देती है. जिसकी वजह से पुलिस तथा अन्न व औषधी प्रशासन द्बारा की जाने वाली कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया जा सकता है.
बता दें कि, तंबाखू का सेवन करने इंसानी शरीर पर कई दुष्परिणाम होते है. साथ ही तंबाखू की वजह से मुंह के कैंसर सहित होंठ, जबडे, गले व फेफडे सहित मुत्राशय का कैंसर हो सकता है. ऐसे में लोगों को तंबाखू के सेवन से दूर रखने हेतु बडे पैमाने पर जनजागृति की जाती है. साथ ही राज्य में कैंसर के बढते प्रमाण को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2012 से गुटखा बंदी की गई. परंतु यह बंदी केवल नाम के लिए और कागजों पर ही है, ऐसा कहा जा सकता है. क्योंकि शहर सहित जिले में आज भी अलग-अलग कंपनियों द्बारा उत्पादित किए जाने वाले गुटखे व सुगंधित तंबाखू के पाउच व डिब्बे खुलेआम बिकते है.
* अमरावती तहसील में सर्वाधिक 69 मरीज
जिले में 22 हजार 831 संदेहित मरीजों के मुंह की जांच करने पर इसमें से 169 मरीजों को मुंह का कैंसर रहने की बात सामने आई. इसमें सर्वाधिक 69 कैंसर मरीज अकेले अमरावती तहसील में है. जिसमें से 51 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं मोर्शी तहसील में मुंह के कैंसर का एक भी मरीज नहीं पाया गया.
मुख कर्करोग का मुख्य कारण तंबाखुजन्य पदार्थ का सेवन करना है. ऐसे में इससे बचने हेतु तंबाखू व तंबाखूजन्य पदार्थों का सेवन करना टाला जाना चाहिए. जिले में 169 लोगों को मुख का कैंसर हुआ है. जिसमें से 121 मरीजों का फिलहाल इलाज जारी है.
– डॉ. दिलीप सौंदले,
जिला शल्यचिकित्सक
* मुख कर्करोगियों की तहसीलनिहाय संख्या
तहसील मुख कैंसर रहने वाले मरीज इलाज जारी रहने वाले मरीज
अमरावती 69 51
अचलपुर 08 07
अंजनगांव सु. 03 01
भातकुली 41 31
चांदूर रेल्वे 03 03
चांदूर बाजार 17 03
चिखलदरा 03 03
दर्यापुर 14 13
धामणगांव रेल्वे 04 04
धारणी 02 02
मोर्शी 00 00
नांदगांव खंडे. 02 01
तिवसा 02 02
वरुड 01 00
कुल 169 121