अमरावती

‘नमो’ से खिलेगा अमरावती, तिवसा व चिखलदरा का चेहरा

शहर सौंदर्यीकरण अभियान के तहत होंगे विभिन्न उपक्रम

अमरावती/दि.27– देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वे जन्मदिवस निमित्त राज्य के 73 शहरों में नमो शहर सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिनमें पश्चिम विदर्भ के 9 शहरों का समावेश किया गया है. इसमें अमरावती जिले के अमरावती, तिवसा व चिखलदरा यह तीन शहर भी शामिल जिनका इस अभियान के जरिए चेहरा मोहरा बदलते हुए इन शहरों को साफ-सुथरा व हराभरा बनाने हेतु विविध उपक्रम चलाए जाएंगे.

शहरी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों का जीवन स्तर उंचा उठाने उन्हें विभिन्न सुख-सुविधाए उपलब्ध कराने तथा शहरों का सौंदर्य टिकाए रखने हेतु जनसहभाग के जरिए प्रयास करना आवश्यक रहने के चलते शहर सौंदर्यीकरण अभियान चलाया जा रहा है. नमो शहर सौंदर्यीकरण अभियान चलाने हेतु राज्य की 25 महानगरपालिकाओं तथा 48 नगर परिषदों व नगर पंचायतों का चयन किया गया है. जिनमें अमरावती महानगरपालिका, चिखलदरा नगर परिषद व तिवसा नगर परिषद का समावेश है. इस अभियान को लोकाभिमुख करने हेतु जनप्रतिनिधियों समाज सुधारको व समाज के गणमान्य व्यक्तियों को स्वच्छतादूत के तौर पर नियुक्त किया जा रहा है. साथ ही इस अभियान के अंतर्गत निबंध स्पर्धा व वादविवाद स्पर्धा जैसी विविध स्पधाएं आयोजित करते हुए प्रत्येक आयु वर्ग के छात्र छात्राओं एवं युवाओं को इस अभियान से जोडने का निर्देश भी राज्य सरकार द्वारा संबंधित आयुक्त व मुख्याधिकारी के नाम जारी किया गया है.

* क्या होगा अभियान में?
शहर में जलाशय व जलस्त्रोत की स्वच्छता करते हुए सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. साथ ही शहर के बागबगीचों उद्यानों व खेल के मैदानों की स्वच्छता करते हुए उन स्थानों पर आवश्यक सुशोभिकरण करने का काम किया जाएगा और वहां पर खेल के साहित् एवं अन्य आवश्यक साधन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही विविध मैदानी खेलों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने मैदान के चारों ओर वॉकिंग व जागिंग टैग बनाने एवं विविध तरह के फुलों के झाड लगाने जैसे काम भी किए जाएंगे. इसके अलावा शहर के प्रमुख रास्तों, फुटपाथ, रोड डिवायडर तथा चौक-चौराहों पर साफ सफाई करने, भित्ती चित्र निकालने, शिल्प स्थापित करने, सामाजिक संदेश देने वाले व जनजागृति करने वाले चित्र निकालने आदि कार्य किए जाएंगे.

* इन स्थानों पर भी स्वच्छता व सौंदर्यीकरण अनिवार्य
शहर की प्रमुख इमारतों, स्कूल व कॉलेज हैरिटेज इमारतें भूमिगत मार्ग, उडानपुल, झोपडपटटी व गांवठाण परिसर की स्वच्छता करते हुए सौंदर्यीकरण का काम किया जाएगा. शहर के सभी बाजार एवं व्यवसायिक क्षेत्र तथा सार्वजनिक शौचालयों जैसे स्थानों पर साफ-सफाई करते हुए वहां सौंदर्यीकरण करने का निर्देश महानगरपालिकों व नगर परिषदों को दिया गया है.

* कार्यगट करेगा अमल
नमो-11 सुत्री शहर सौंदर्यीकरण अभियान के तहत चुने गए शहरों में नमो शहर सौंदर्यीकरण अभियान चलाने हेतु संबंधित नागरिक स्थानीय स्वायत्त संस्था के कार्यगट स्थापित किया जाएगा. इस कार्यगट के अध्यक्ष पद का जिम्मा संबंधित स्वायत्त संस्था के आयुक्त या मुख्याधिकारी के पास होगा. वहीं सदस्य के तौर पर शहर अभियंता, नगर अभियंता, नगर रचनाकार तथा स्वास्थ्य व स्वच्छता अधिकारी शामिल रहेंगे. इसके अलावा अधिकृत निर्माण व विकासक संगठन, वास्तु विशारद, कलाकार, प्रतिष्ठित नागरिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का भी इस कार्यक्रम में समावेश रहेंगा.

Related Articles

Back to top button