अमरावती

विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से बदल रही शहर की शक्लो सूरत

कई प्रमुख मार्गों की स्ट्रीट लाइट पर लगाए जा रहे एलईडी लैम्प

* नवरात्र के पर्व पर आकर्षक रोशनाई से जगमगाएगा शहर
अमरावती/दि.9– ऐतिहासिक, अध्यात्मिक, धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहने के साथ-साथ पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाले अमरावती शहर की शक्लो सूरत बदलने हेतु स्थानीय विधायक सुलभा खोडके द्बारा सतत प्रयास किए जा रहे है. जिसके तहत शहर में सर्वसुविधायुक्त रास्तें, खुले मैदानों के चारों ओर चेनलिंग फैंसिंग, रोड डिवाइडर के बीच हरियाली तथा विविध चौराहों का सौंदर्यीकरण करते हुए स्वच्छ, सुंदर व हरे-भरी अमरावती शहर की संकल्पना को साकार किया गया है. साथ ही अब आगामी नवरात्री, दशहरा व दीपावली के पर्व पर अमरावती शहर को आकर्षक रोशनाई से जगमग करने का कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते नवरात्र पर्व के अवसर पर अमरावती शहर की शक्लो सूरत बदली हुई दिखाई देगी.

इस संदर्भ में विधायक सुलभा खोडके की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शहर के पंचवटी चौक से अर्जुन नगर, पंचवटी चौक से राजपुत ढाबा मार्ग, असोरिया पेट्रोल पंप से जमील कालोनी, पंचवटी चौक से पुलिस पेट्रोल पंप व पंचवटी चौक से इर्विन चौक के साथ ही गाडगे नगर उडानपुल एवं राजकमल उडानपुल पर आकर्षक एलईडी लैम्प लगाए जाएंगे. ताकि पर्व एवं त्यौहारों के समय पूरा शहर जगमग दिखाई दे. इस संदर्भ में विधायक सुलभा खोडके द्बारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है. साथ ही बताया गया है कि, स्ट्रीट लाइट पोल पर एलईडी लाइट लगाने से बिजली की बचत होने के साथ ही पर्यावरण संवर्धन भी होगा.

Related Articles

Back to top button