अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शौर्य पांडे का सुयश

स्कॉलरशीप में जिले में अव्वल

अमरावती/दि.17 – विजडम एज्युकेशन इन्स्टीट्यूट पुणे, महाराष्ट्र की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई मैथमैटीक्स स्कॉलरशीप एक्झाम-2024 परीक्षा में इस वर्ष अमरावती जिले से प्रथम स्थान तथा अखिल भारतीय स्तर पर तृतीय स्थान शोभाबेन सेठिया न्यू इंग्लिश स्कूल अमरावती के चौथी कक्षा के छात्र चि. शौर्य अजय पांडे अमरावती ने को-ऑर्डीनेटर वरु सर के मार्गदर्शन मेें प्राप्त किया. वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देता है. उसके अभिनंदन का तांता लगा है.

Back to top button