विदर्भ के राजा की विदाई हुई शुरु
विधायक बच्चू कडू के हाथों पंडाल में हुई अंतिम महाआरती
अमरावती/दि.23 – स्थानीय खापर्डे बगीचा परिसर स्थित न्यू आजाद मंडल द्वारा विदर्भ के राजा के तौर पर स्थापित भगवान श्री गणेश की अतिविशाल प्रतिमा का विसर्जन करने हेतु आज सोमवार 23 सितंबर की दोपहर 4 बजे से विसर्जन रैली का प्रारंभ हुआ. इससे पहले दोपहर 3 बजे न्यू आजाद मंडल के खापर्डे बगीचा परिसर स्थित प्रांगण में साकार किये गये विशाल महलनुमा पंडाल मं पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू के हाथों विदर्भ के राजा की महाआरती की गई. जिसके उपरान्त जोरदार आतिशबाजी के साथ ढोल-ताशों के बीच विदर्भ के राजा की सवारी अपने विसर्जन मार्ग पर आगे बढी. इस अवसर पर न्यू आजाद मंडल के अध्यक्ष दिनेश बूब, स्वागताध्यक्ष प्रदीप बाजड, पूर्व महापौर विलास इंगोले, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत सहित मंडल के पदाधिकारी बब्बू उर्फ अमित मोतीवाला एवं शाकाल उर्फ शारदाप्रसाद तिवारी के साथ ही मंडल के अनेकों पदाधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिक एवं बाप्पा के अनेकों भक्त उपस्थित थे. खापर्डे बगीचा स्थित पंडाल से निकलने के बाद यह रैली इर्विन चौक होते हुए रेल्वे स्टेशन चौक की ओर आगे बढी. जहां से रेल्वे पुल होते हुए यह रैली देर शाम राजकमल चौराहे पर पहुंचेगी. जहां पर विदर्भ के राजा की महाआरती होगी. इसके उपरान्त जयस्तंभ चौक, वसंत चौक, दीपक चौक (पुराना कॉटन मार्केट), आदर्श चौक, चौधरी चौक व लेखुमल चौक होते हुए यह रैली देर रात मोसीकॉल कारखाना पहुंचेगी. जहां पर स्थित विशालकाय कुएं में करीब 22 फीट उंची गणेश प्रतिमा का विधि विधानपूर्वक विसर्जन किया जाएगा.
(फोटो- शुभम अग्रवाल)