अमरावतीविदर्भ

सोयाबीन फसल बर्बाद होने से किसान ने लगाई फांसी

कुलरपूर्णा गांव की घटना

चांदुर बाजार – खेत में लगी सोयाबीन की फसल पर रोग का प्रादुर्भाव होता देख परेशान हुए किसान ने घर में आकर फांसी लगा ली. यह घटना चांदुर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के कुरलपूर्णा गांव में घटी.

संदीप दादाराव साबले (कुरलपूर्णा) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले किसान का नाम है. कल सुबह वे अपने खेत में गए थे. तब उन्हें सोयाबीन की फसल में कीडे लगने और फसल का कलर बदला हुआ दिखाई देने से बीमारी के कारण पूरी सोयाबीन की फसल हाथ से जाती हुई दिखाई दी. इस बात से विचलित हुए किसान ने घर आकर साडी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुलाब हिराम साबले की सूचना पर चांदुर बाजार पुलिस ने वहां पहुंचकर लाश फांसी के फंदे से निचे उतारी और घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Back to top button