-
खरीफ से पहले मारने पड रहे चक्कर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – खरीफ की बुआई को शुरूआत होने के बाद भी बैंक की ओर से कर्ज न मिलने से त्रस्त होकर एक युवा किसान ने बैंक के सामने ही आत्मदाह की चेतावनी दी. इस बाबत की आपबीती कथन करनेवाला निवेदन इस किसान ने 17 जून को जिलाधिकारी को दिया.
संदीप राउत यह भातकुली तहसील के खारतले गांव के युवा किसान है. उनके गांव की बैंक ऑफ बडोदा शाखा में उनका खाता है. वे नियमित खातेदार रहते हुए भी उन्हें 17 जून तक फसल कर्ज नहीं मिला. उन्होंने संबंधित शाखा व्यवस्थापन को फसल कर्ज बाबत अपील की. किंतु मुझे लगेगा तब कर्ज दूंगा ऐसा बैंक व्यवस्थापक का कहना है. आगामी 5 दिनों में फसल कर्ज नहीं मिला तो बैंक ऑफ बडोदा खारतलेगांव शाखा के सामने आत्मदाह करूंगा इस तरह की गंभीर चेतावनी नापिकी से परेशान हुए इस किसान ने दी है.
फसल कर्ज की एक निश्चित प्रक्रिया है. अब तक चार करोड रूपये कर्ज वितरण किया है. कर्ज के मामले ज्यादा रहने से उन्हें थोडा रूकने के लिए कहा था. उन्हें तत्काल कर्जा दिया जायेगा.
अनूप बुरघाटे,
शाखा व्यवस्थापक,
बैंक ऑफ बडोदा