किसानों का सत्कार श्रीरामचंद्र संस्थान द्बारा पशुखाद्य का वितरण
नांदगांव पेठ- दि.24 भारतीय संस्कृति में भारतीय अर्थव्यवस्था का किसान यह आधारस्तंभ है. राष्ट्रीय संत तुकडोजी महाराज ने किसानों को ग्रामनाथ कहा है. ऐसे इस किसान राजा के लिए बैलजोडी उसका सर्वस्य है. किसान के कितने भी यंत्र निकले हो पर बैलजोडी के सिवाय खेत को कोई पयार्य नहीं है. किंतु आज बैलजोडी संभालना किसानों के लिए अत्यंत कठिन हो गया. दुर्भाग्य से अनेक बैल तुम्हारे हमारे लिए परिश्रम करके कत्तलखाने में जाते है. इस संबंध में खेद व्यक्त किया जाना चाहिए. इस पृष्ठभूमि पर आगामी समय में किसान, गोधन और बैलजोडी बचना चाहिए. किसान जीएगा तभी देश जीएगा, ऐसा प्रतिपादन नांदगांव पेठ के श्रीराम संस्था के प्रमुख प्राचार्य डॉ. अरविंद देशमुख ने कहा.
श्री राम संस्था की ओर से बैलजोडी धारक किसानों का सपत्नीक सत्कार व बैलजोडी के लिए पशुखाद्य वितरण इस कार्यक्रम का संस्थान के परिसर में हाल ही में आयोजन किया गया था. इस अवसर पर मार्गदर्शन करते समय प्राचार्य डॉ. देशमुख बोल रहे थे.
इस अवसर पर देशमुख की ओर से किसान पूजन इस कार्यक्रम अंतर्गत किसान दंपत्ति का दुपट्टा, नारियल देकर सत्कार किया गया. इस समय उपस्थित किसानों को बैलजोडी के पशुखाद्य वितरित किए गये. इस समय डॉ. देशमुख ने कहा कि संकट का सामना करने की हिम्मत केवल किसानों में ही है. कितने यंत्र निकले लेकिन गोधन संभालकर अपनी संस्कृति रक्षा किसान ही करते है. अपन को किसानों को सहयोग करना चाहिए. अपना आत्मविश्वास बढाना चाहिए. कारण किसान जीएगा तभी देश जीएगा. ऐसा इस समय डॉ. अरविंद देशमुख ने कहा. कार्यक्रम में किसान, युवावर्ग व पदाधिकारी उपस्थित थे.
* किसानों की आंखे भर आयी
पहली बार किसानों का ऐसा भावपूर्ण सत्कार और सम्मान स्वीकार करने के बाद अनेक किसानों की आंखे भर आयी थी. इस कार्यक्रम में सैकडों किसान उपस्थित थे. किसानों की दखल लेकर उन्हें सम्मानित करने के संबध में उपस्थित किसानों ने संतोष व्यक्त किया.