अमरावती

कृषी उजपमंडी में की जा सकती है प्रशासक की नियुक्ति

नियम अनुसार कार्यकाल बढने की संभावना नहीं

अमरावती/दि.10 – जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के प्रश्चात अब स्थानीय कृषी उपजमंडी में भी की जा सकती है प्रशासक की नियुक्ति ऐसे आसार दिखाई दे रहे है. उल्लेखनीय है कि कृषी उपजमंडी के अब तक दो बार संचालकों का कार्यकाल बढाया जा चुका था. किंतु अब नियमानुसार कार्यकाल बढाए जाने की संभावना नजर नहीं आ रही. जिसमें कृषी उपजमंडी में प्रशासक की नियुक्ति के आसार दिखाई दे रहे है.
अमरावती कृषी उपजमंडी का कार्यकाल 13 अक्तूबर 2020 को समाप्त हो गया था. साल 2019 में कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण राज्य सरकार व्दारा लॉकडाउन लगाकर चुनाव स्थगित कर दिए गए थे और मंडी का कार्यकाल छह माह के लिए बढा दिया गया था. छह माह के लिए बढाकर दिया गया कार्यकाल का समय 13 अप्रैल 2020 को पूरा हुआ किंतु उस समय भी कोरोना की दूसरी लहर की पार्श्वभूमि पर पुन: राज्य सरकार व्दारा छह महीने के लिए कृषी उपजमंडी का कार्यकाल बढा दिया गया. जिसका समय अक्तूबर 2020 को समाप्त हो गया था. फिर भी चुनाव की घोषणा नहीं हो पायी थी.
आपातकालीन स्थिति निर्माण होने पर दो चरणों में एक साल के लिए कार्यकाल बढाकर देने का प्रावधान है. इसी का लाभ अमरावती कृषी उपजमंडी को मिला है. इसके अलावा जिन ग्रामपंचायत निर्वाचन क्षेत्रों व सेवा सहकारी निर्वाचन क्षेत्रों से संचालक चुनकर आते है उनके भी चुनाव हो चुके है जिसके कारण अब कृषी उपजमंडियों के चुनाव का मार्ग प्रशस्त हो गया है. राज्य चुनाव आयोग ने हाल ही में स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव भी तैयारियां शुरु कर दी है.
इसी पार्श्वभूमि पर कृषी उपजमंडी चुनाव की संभावना बढ गई है. दो बार कार्यकाल बढाकर दिया जा चुका है किंतु अब नियमानुसार पुन: कार्यकाल बढाने का प्रावधान नहीं होने के कारण जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक पर प्रशासक की नियुक्ति की गई थी. उसी तर्ज पर कृषी उपज मंडी में भी प्रशासक की नियुक्ति के आसार दिखाई दे रहे है. विद्यमान संचालकों ने भी यह संभावना को देखते हुए चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है.

अब तक कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई

कृषी उपजमंडी में प्रशासक की नियुक्ति के संदर्भ में वरिष्ठ स्तर से अब तक कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है. किंतु इस प्रकार की सूचना आने से इन्कार भी नहीं किया जा सकता.
– संदीप जाधव, जिला उपनिबंधक

Back to top button