अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वाघोली के किसानों ने माना जिलाधीश कटियार व पूर्व मंत्री ठाकुर का आभार

अमरावती/दि.28 – रतन इंडिया कंपनी से निकलनेवाली राख की वजह से होनेवाले प्रदूषण के चलते किसानों की फसलों का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. यह बात पता चलने पर कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने प्रभावित किसानों को साथ लेकर जिले के सांसद बलवंत वानखडे व जिलाधीश सौरभ कटियार के साथ विगत 27 फरवरी को जिलाधीश कार्यालय में बैठक की थी. जिसके बाद कंपनी व किसानों के साथ भी बैठक आयोजित की गई. जिसके चलते आज किसानों के बचत खातों में रकम जमा हुई. ऐसे में किसानों ने पुष्पगुच्छ, शॉल व मिठाई देकर पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर व जिलाधीश सौरभ कटियार के प्रति आभार ज्ञापित किया. साथ ही अपनी खुशी भी दर्शायी.
इस अवसर पर कांग्रेस अनुसूचित जाति सेल के अध्यक्ष सुकुमार खंडारे, आशा चव्हाण, मनोज पंडागले, झाबुलाल चव्हाण, कैलाश इंगोले, इंदल भोसले, रामू खंडारे, सुनील खंडारे, शुभंकर पवार, ज्ञानेश्वर खंडारे, मलेश पवार, सुदाम खंडारे, दादाराव खंडारे, अमोल पवार, गौरव खंडारे, बाबूराव छापानी, अंकूश सायखेडे, सुमेध खंडारे, श्याम छापानी आदि सहित अनेकों किसान उपस्थित थे.

Back to top button