
अमरावती दि.24 – महावितरण के विद्युत कर्मचारी को-ऑप. क्रेडिट सोसायटी मर्यादीत के विभिन्न संवर्ग में 17 संचालक पद के लिए रविवार के दिन सिंचाई विभाग के भवन में मतदान प्रक्रिया ली गई. इस मतदान प्रक्रिया में 608 में से 577 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिससे यहां का मतदान 94.90 प्रतिशत रहा.
सोसायटी के वर्तमान कार्यकारिनी का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण जिला उपनिबंधक कार्यालय आदेश पर सोसायटी के संचालक पद के लिए मतदान प्रक्रिया ली गई. प्रक्रिया में अमरावती के अलावा मोर्शी, अचलपुर उपविभागीय कार्यालय सदस्यों का भी समावेश था. सोसायटी के सर्वसाधारण 12 पद के लिए 25 प्रत्याशी 2 महिलाओं के आरक्षित पद के लिए 4, अनुसूचित जाति व जनजाति की एक सीट के लिए 3 प्रत्याशी, ओबीसी की एक सीट के लिए 3 तथा घुमंतु जनजाति, विमुक्त जनजाति की 1 सीट के लिए 2 प्रत्याशी मैदान में हैं.