अमरावती

सभी उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद

स्नातक चुनाव में 49.67 प्रतिशत मतदान

* पांचो जिलो मतपेटियां पहुंची अमरावती
* बडनेरा रोड स्थित नेमाणी गोदाम के स्ट्रांगरुम में पुलिस का कडा पहरा
अमरावती/दि.31– विधान परिषद के अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनावी मतदान सोमवार 30 जनवरी को शाम 4 बजे संपन्न हुआ. इस चुनाव में पांचो जिलो के 262 मतदान केंद्रों पर कुल 49.67 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद देर रात तक सभी मतदान केंद्रों से मतपेटियां पुलिस बंदोबस्त में अमरावती मतगणना स्थल पर लाई गई. जहां पुलिस के तगडे बंदोबस्त में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्ट्रांगरुम में रखा गया है. सभी उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है. अब गुुरुवार 2 फरवरी को सुबह 6 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी.
अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में कुल 23 उम्मीदवार मैदान में है. सोमवार 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतदान की शुरुआत हुई. सुबह 10 बजे तक संभाग के पांचो जिलो के सभी 262 मतदान केंद्रों पर 5.49 प्रतिशत मतदान हुआ था. पश्चात मतदान में थोडी गति आई. दोपहर 12 बजे तक कुल मतदान 15.94 प्रतिशत और दोपहर 2 बजे तक 30.40 प्रतिशत मतदान हुआ था. उसके बाद अंतिम 2 घंटो में मतदान 19.27 हुआ. इस तरह विभाग के पांचो जिलो में कुल मतदान 49.67 हुआ. यह आंकडेवारी भी औसतन बताई गई है. इसमें अमरावती जिले में 43.37 प्रतिशत, अकोला 46.91, बुलढाणा 53.04, वाशिम 54.80 और यवतमाल जिले में सर्वाधिक 58.87 प्रतिशत हुआ है. शाम तक चली मतदान प्रक्रिया के बाद पांचो जिलो के 262 मतदान केंद्रों से पुलिस बंदोबस्त में मतपेटियां अमरावती के मतगणना स्थल नेमाणी गोदाम लाई गई. देर रात तक यह प्रक्रिया चली. अब सभी मतपेटियां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में स्ट्रांगरुम मं सील कर दी गई है. जहां 24 घंटे पुलिस का कडा पहरा है. अब गुुरुवार 2 फरवरी को सुबह 6 बजे से मतगणना प्रक्रिया श्ाुुरु होगी.

* 1 लाख 2 हजार 403 मतदाताओं ने किया मतदान
अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पांचो जिलो में कुल 2 लाख 6 हजार 172 मतदाताओं का पंजीयन हुआ था. इनमें से 1 लाख 2 हजार 403 मतदाताओं ने मतदान का हक अदा किया. इनमें 72943 पुरुष, 29459 महिला और 1 अन्य मतदाता का समावेश है. इनमें अमरावती जिले से 27905 मतदाताओं ने मतदान किया. इसके अलावा अकोला जिले से 23740, बुलढाणा 20099, वाशिम 9891 और यवतमाल जिले से 20768 मतदाताओं ने मतदान किया.

Back to top button