अमरावतीमुख्य समाचार

ससुर ने बहू को मारा कुल्हाडी का डंडा

वरुड तहसील के देऊतवाडा क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.१३-तहसील क्षेत्र में आनेवाले देऊतवाडा गांव में सुसर ने अपनी बहू को सोमवार की सुबह कुल्हाडी का डंडा दे मारा. जिससे बहु की आंख के नीचे जख्म हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार देऊतवाडा में रहनेवाले लक्ष्मण चौधरी की बहू सोनाली नरेश चौधरी सोमवार की सुबह बाथरूम में नहाने के लिए जा रही थीं. तभी ससुर ने सोनाली को टोका और कहा कि यहां के बाथरूम में वह नहाने के लिए नहीं जा सकती. उसके लिए अलग से बाथरूम है और यह बात कहते हुए लक्ष्मण चौधरी ने अपनी बहू पर कुल्हाडी से हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गई. वरूड़ पुलिस ने बहू सोनाली चौधरी की शिकायत पर ससुर लक्ष्मण चौधरी के खिलाफ धारा ३२४, ५०४ के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button