* लुंबिनीनगर परिसर की घटना
अमरावती/दि. 3 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वडरपुरा के पास स्थित लुंबिनीनगर में आज दोपहर 62 वर्षीय व्यक्ति ने अपने 40 वर्षीय बेटे पर धारदार सत्तूर से सपासप वार किए. इस हमले में बुरी तरह से घायल 40 वर्षीय बेटे ने मौके पर ही दम तोड दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांडुरंग रामकृष्ण काकडे नामक हत्यारोपी पिता को तुरंत ही अपनी हिरासत में लिया. मृतक बेटे का नाम राहुल पांडुरंग काकडे बताया गया है.
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक लुंबिनीनगर में रहनेवाले पांडुरंग काकडे सिक्युरिटी गार्ड के तौर पर काम करते है. वहीं उनका 40 वर्षीय बेटा राहुल काकडे कभी-कभार मेहनत मजदूरी का काम किया करता था और ज्यादा तर समय घर पर ही पडा रहता था. साथ ही वह अक्सर अपने पिता के साथ पैसों को लेकर तानाकशीं करते हुए विवाद किया करता था. आज दोपहर बाद पांडुरंग काकडे अपनी ड्यूटी निपटाकर जैसे ही घर लौटे, तो उस वक्त घर पर ही मौजूद राहुल काकडे ने उन्हें किसी बात को लेकर ताना मारा. इसके चलते बाप-बेटे के बीच शाब्दीक विवाद होने लगा. इस समय तैश में आकर पांडुरंग काकडे ने पास में रखा सत्तूर उठाकर राहुल काकडे पर दो-चार बार सपासप वार कर दिए. जिससे राहुल काकडे के सिर, गर्दन व सीने पर गहरे घांव लगे और वह लहुलुहान होकर वहीं पर गिर पडा. इस समय तक आसपडोस के लोग शोरशराबा सुनकर घटनास्थल पर जमा हो गए थे और किसी ने फ्रेजरपुरा पुलिस को सूचना दे दी थी. जिसके चलते फ्रेजरपुरा के एसीपी कैलाश पुंडकर व थानेदार करे तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मौके से पांडुरंग काकडे को हिरासत में लेने के साथ ही बुरी तरह से घायल राहुल काकडे को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. ऐसे में फ्रेजरपुरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच जारी है. वहीं इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.