अमरावतीमहाराष्ट्र

पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट

वरुड थाना क्षेत्र के गणेशपुर जामठी की घटना

वरुड /दि.3– वरुड थाना क्षेत्र में आने वाले गणेशपुर जामठी ग्राम में 67 वर्षीय पिता ने 40 वर्षीय बेटे की कुल्हाडी से हमला कर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार 1 अप्रैल को घटित हुई. मृतक युवक का नाम सुरेश छोटेलाल बुवाडे (40) है. जबकि आरोपी पिता का नाम छोटेलाल बुवाडे है.
जानकारी के मुताबिक छोटेलाल बुवाडे अपनी पत्नी और बेटे के साथ गणेशपुर जामठी में रहता है. छोटेलाल का बेटा सुरेश बुवाडे हमेशा पिता को मारने के लिए दौडता था. घटना वाले दिन छोटेलाल की पत्नी नानीबाई बुवाडे घर की बकरियों को लेकर जंगल में चराने गई थी. वह बकरियां लेकर दोपहर 4 बजे घर लौटी तब उसने बेंच पर सोये बेटे का पैर हिलाकर कहा कि, वह चारा नहीं लाया क्या? तब छोटेलाल बुवाडे ने कहा कि, अब वह नींद से नहीं उठेगा, उसे हमेशा के लिए सुला दिया है. ऐसा करने पर नानीबाई बुवाडे ने अपने बेटे के शरीर से चादर हटाई, तो उसका चेहरा खुन से सना हुआ दिखाई दिया. नानीबाई के चिखने पर परिसर के नागरिक व रिश्तेदार घटनास्थल की तरफ दौड पडे. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस पाटिल को दी. पुलिस पाटिल ने तत्काल वरुड पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए वरुड ग्रामीण अस्पताल पहुंचाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच सहायक निरीक्षक प्रफुल गाडेकर कर रहे है.

Back to top button