अमरावती

टीकाकरण में अच्छा काम करने वाले आशा व एएनएम का सत्कार

12 से 14 वर्ष आयु के लाभार्थियों को 17 मार्च से कार्बेवैक्स टीका

अमरावती/ दि.17 – मनपा के विश्वरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में 13 शहरी स्वास्थ्य केंद्र निहाय 1 आशा व 1 एएनएम जिन्होंने कोरोना टीकाकरण में उत्कृष्ट काम किया है, उनका सत्कार किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल कॉले. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रांत राजुरकर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जयश्री नांदुरकर, डॉ.मानसी मुरके आदि उपस्थित थे.
इस समय उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने कोरोना टीके के बारे में मार्गदर्शन किया. जो लोगों ने कोरोना टीके का पहला व दूसरा डोज नहीं लिया वे डोज लेकर खुद को सुरक्षित करने का आह्वान उन्होंने किया. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले ने टीके का महत्व बताया. 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष आयु के लाभार्थियों के लिए शासन की ओर से कोराना टीका का शुभारंभ किया गया. इन लाभार्थियों को 17 मार्च से कार्बेवैक्स टीका स्वास्थ्य केेंद्र विभाग मनपा व्दारा उपलब्ध कराया जा रहा है, ऐसी जानकारी डॉ.जयश्री नांदुरकर ने दी. कार्यक्रम में आशा लिना लांजेवार, उज्वला सुलताने, सुषमा नेतनराव, अनिता जगताप, विद्या पाटे, वैशाली सरदार, वंदना बुरांडे, वनिता दवेरे, संगीता जुनघरे, प्रिती थुल, प्रिया वानखडे, अनिता चवरे, निता दाहु व एएनएम सीमा चावरे, पूजा तायडे, शुभांगी लायले, शालू राठोड, सुवर्णा थोरात, अंजू कास्देकर, मिना चव्हाण, ज्योती दिग्रसे, सुशिला दायले, प्राजक्ता उंबरकर, कांचन पापडकर, माधुरी धोटे का मान्यवरों के हस्ते पुष्पपुच्छ व प्रशस्तीपत्र देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यवस्थापक वर्षा गुहे, पीएचएन विद्या बारसे, लेखा व्यवस्थापक विजय रणदिवे ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button