अमरावती

बडनेरा वासियों ने किया थानेदार वंजारी का सत्कार

शहर में शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने पर किया सम्मानित

बडनेरा/ दि.23 – शहर में शांति व सुव्यवस्था बनाए रखने पर थानेदार वंजारी का बडनेरा वासियों व्दारा सत्कार किया गया. 12 व 13 नवंबर को अमरावती शहर के राजकमल चौक, नमूना, इतवारा बाजार परिसर में पूर्वत्तर राज्य त्रिपुरा की कथित घटना को लेकर बंद का आयोजन किया गया था. बंद के दौरान शहर के इन क्षेत्रों में पथराव व आगजनी की घटना घटी. जिसको लेकर पुलिस आयुक्तालय व्दारा संचारबंदी लागू कर दी गई थी.
शहर के अलावा जिले के ग्रामीण परिसर में भी दंगा सदृश्य परिस्थिति निर्माण हुई थी. बडनेरा शहर में भी आशंका जताई जा रही थी. किंतु बडनेरा के थानेदार पंजाब वंजारी ने स्थिति को भापते हुए तत्काल शहर की सभी दुकानें बंद करवा दी और दोनो ही समुदाय से शहर में घूमकर शांति बनाए रखने की अपील की और सख्त पुलिस बंदोबस्त लगा दिया. जिसकी वजह से बडनेरा शहर में शांति रही.
थानेदार पंजाब वंजारी व्दारा किए गए इस सराहनीय कार्य को लेकर शांतता कमेटी की बैठक में दोनो समुदाय की ओर से थानेदार वंजारी तथा सभी पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया और उनका पुष्प गुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर एमआयएम शहर अध्यक्ष शेख शब्बीर शेख अब्दुल, कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल आरीफ, पार्षद मो. इमरान, मो.नजिमोद्दीन, मो.शहजाद, मो. असीम, मो. जावेद, मो. फरहान, इमरान पटेल, मो. शफी सहित शहर सहित सैकडो शहर वासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button