
अमरावती /दि.17– जिला सामान्य अस्पताल के वार्ड नं. 2 में ड्यूटी पर कार्यरत नर्स पर महिला मरीज ने चाकू से हमला कर दिया. यह घटना शनिवार की रात 10 बजे के दौरान घटित हुई. इस हमले में नर्स गंभीर रुप से घायल हो गई. उसका नाक और जबडा कट गया. जख्मी नर्स की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
महिला मरीज के वार्ड नंबर 2 में शनिवार के दोपहर में 35 वर्षीय महिला भर्ती हुई. उस पर आवश्यक उपचार शुरु था. रात को नाईट शिफ्ट में लता सिरसाठ नामक नर्स ड्यूटी पर थी. कुछ समय के बाद महिला मरीज चिखने लगी कि, उस पर कोई उपचार करेगा या नहीं. तब लता सिरसाट ने कहा कि, उपचार जारी है. कुछ समय बाद इस महिला ने नर्स के साथ फिर से विवाद किया. पश्चात उसने लता सिरसाठ से मारपीट कर चाकू से चेहरे पर वार कर उसे घायल कर दिया, ऐसा लता सिरसाठ का कहना है. इस हमले में उसका जबडा फटने से रविवार को सिटी स्कैन किया गया और उसी दिन कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की. ड्यूटी पर रहते नसे पर हुए हमले से अस्पताल की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है. नर्स को किसी भी तरह की सुरक्षा न रहने की चर्चा शुरु है.
* पुलिस के सामने किया हमला
नर्स लता सिरसाठ ने महिला और मरीज के विवाद के बाद अस्पताल की पुलिस चौकी में तैनात जवानों को जानकारी दी. वह वार्ड में मौजूद रहते संबंधित महिला ने चाकू से हमला किया, ऐसा लता सिरसाठ का कहना है.