पारिवारिक माहौल में उत्सव मेले का शानदार शुभारंभ
छोटी परी लावण्या जगताप के हाथों काटा गया फीता

* मेले में विविध प्रजातियों की मछलियों के टनल
* आकर्षक खेल सामग्री और महिलाओं के लिए खरीदी की विशेष व्यवस्था
अमरावती/दि.28- गर्मी की छुट्टियां होते ही बच्चे घूमने-फिरने की जिद करते हैं. शाम की ठंडक के साथ मौज मस्ती का एक ही स्थान सायन्सकोर का उत्सव मेला अब शहरवासियों के लिए खुला हो चुका है. रविवार को पारिवारिक माहौल में इसका आगाज किया गया. छोटी परी ’लावण्या जगताप’ के हाथों फीता काटकर इसका शुभारंभ किया गया. स्थानीय सायन्सकोर मैदान पर शुरु हुए इस उत्सव मेले के उद्घाटन अवसर पर गोवर्धन टाले, रहीम भाई मेलेवाले, मास्टर यूसुफ खान की उपस्थिति रही.
शहर में हाजी युसूफ खान की प्रेरणा से शुरू किए गए उत्सव मेले का हर साल लोग अनुभव लेते हुए भरपूर लुप्त उठाते हैं. मेले के संचालक रहीम खान विगत 45 सालों से शहर ही नहीं, विविध जिलों में जाकर लोगों का इस उत्सव मेले के माध्यम से मनोरंजन करते हैं. हर बार कुछ हटके करने की कोशिश करते हुए देश-विदेशों में देखे जाने वाले अंडर वॉटर फिश टनल का इस बार शहरवासियों को अनुभव देते हुए उन्होंने विविध प्रजातियों की मछलियों के साथ यह टनल तैयार किया है. जिसका शहरवासियों ने पहले ही दिन से आनंद लेते हुए मछलियों को निहारा. शहर में पहली बार आंध्र प्रदेश से आए इलियाज खान ने यह संकल्पना साकार की है. जिसके तहत उन्होंने 1 इंच से लेकर 6 फुट तक की मछलियों को करीब से देखने का अवसर शहरवासियों को दिया. विभिन्न प्रजातियों की 5 हजार से ज्यादा मछलियां इस टनल में नजर आ रही हैं. 60 फुट बाय 120 फुट का विशाल टनल समंदर के पानी में होने का एहसास करवा रहा है. गर्मी की छुट्टियां आते ही बच्चे बेसब्री से उत्सव मेले का इंतजार करते हैं. यहां एक ही स्थान पर मनोरंजन के साथ आसमान छूते येरे झूले, चटपटे व्यंजन, बच्चों के लिए आकर्षक खेल सामग्री, महिलाओं के लिए खरीदी की विशेष व्यवस्था होती है. यह मेला डेढ़ माह चलता है. जिसका सभी से लुप्त उठाते हैं. इस वर्ष उत्सव मेले रि में दो विशालकाय आकाश झूले, ब्रेक डान्स झूला, टोराटोरा, बच्चों एवं बड़ों के लिए रेलगाड़ी, रेंजर झूला, टॉवर झूला, नाव झूला, वॉटर बोट, मिकी माउस जैसे कई अ प्रकार की खेल सामग्री उपलब्ध है. यह उत्सव मेला हर दिन शाम 6 से रात 10 बजे तक शुरु रहेगा. मेले को रहीम खान के साथ अजीज खान, हफीज खान, एहफाज खान, आमिर खान, अहमद खान इन सभी का विशेष सहयोग मिल रहा है.