श्री लक्ष्मी नारायण दुर्गा मंदिर में एकादशी का पर्व उत्साह से मनाया
अमरावती/ दि. 18- सतीधाम काम्पलेक्स स्थित भगवान श्री लक्ष्मी नारायण व दुर्गा माता मंदिर में प्रतिमाह में पडनेवाली दोनों एकादशी बडे ही भक्तीमय वातावरण में उत्साह के साथ श्री एकादशी पर्व के रूप में मनाई जाती है. जिसका स्वरूप दिन व दिन बढता ही जा रहा है. इसी श्रृंखला में 15 मई सोमवार के पावन दिन पर एकादशी के रूप में संपन्न की गई जिसमें भगवान श्री जी की पूजा अर्चना पश्चात भगवान को पेडे व फराली चिवडा का भोग लगाया गया व शाम 7 बजे आरती की गई. पश्चात श्रीमान नारायण नारायण हरि हरि बोलो नारायण नारायण हरि- हरि जैसे जयकारों में प्रसाद उपस्थित सभी श्रध्दालुओं में बांटा गया. उक्त अवसर हेतु भगवानजी का विशेष अलौकिक श्रृंगार किया गया था. जिसकी प्रशंसा सभी श्रध्दालुओं ने व्यक्त की. मंदिर के पुजारी पं. श्री अशोक जोशी ने बताया कि एकादशी को तथा अधिक मास याने पुरूषोत्तम मास में भी भगवान श्री विष्णुजी के पूजा व आराधना का विशेष कई गुना ज्यादा लाभ प्राप्त होता है. इस माह में श्री हरि का नामस्मरण, भजन- कीर्तन, सत्संग, दान पुण्य जैसे सेवाकार्यो का विशेष महत्व बताया गया है. सौ हम आप याने कि हम सभी ऐसे सेवा कार्य करते हुए अपना जीवन सार्थक बनाए. ऐसा अनुरोध श्री महाराजजी द्बारा किया गया है. मंदिर से जुडे श्रध्दालुओं द्बारा आयोजित इस पावन सेवाकार्य के अवसर पर असंख्य भक्तजन उपस्थित थे.