अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पैसों के लेन-देन में झगडे को मिला अलग ही रंग

लालखडी परिसर में हुआ तनाव, युवक की दुपहिया फूंकी

* पुलिस ने लगाया कडा बंदोबस्त, दोनों गुटों को दी समझाइश
अमरावती/दि.8 – शहर के लालखडी परिसर में बीती शाम उस समय अच्छे खासे तनाववाली स्थिति बन गई, जब दो अलग-अलग समूदायों से वास्ता रखने वाले युवक व युवती को युवती के परिजनों द्वारा दुपहिया पर जाते समय बीच रास्ते में रोके जाने और युवती के भाईयों द्वारा युवक की दुपहिया को आग लगाकर जला देने से संबंधित मामला सामने आया. जिसके बाद देखते ही देखते चर्चा का बाजार गर्म हो गया. जिसकी खबर मिलते ही पूरे परिसर में पुलिस ने तुरंत कडा बंदोबस्त तैनात कर दिया. वहीं इसके बाद यह जानकारी सामने आयी कि, यह कोई युवक व युवती के बीच प्यार मोहब्बत वाला मामला नहीं था, बल्कि उक्त युवक और युवती के बीच काफी पहले से पारिवारिक संबंध थे तथा उक्त युवक पर युवती के भाई का कुछ पैसा बकाया था. जिसकी वसूली के लिए हुए झगडे की वजह से युवती के भाईयों ने उसे बीच रास्ते में रोका और गुस्से में आकर उसके दुपहिया वाहन को जला डाला. इस जानकारी के सामने आते ही पुलिस ने लालखडी सहित आसपास के परिसरवासियों से शांति बनाए रखने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आवाहन किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर के पास ही स्थित एक गांव से वास्ता रखने वाले युवक का गांव में ही रहने वाले दूसरे समूदाय के परिवार के यहां बचपन से ही आना-जाना है तथा उस परिवार को सभी सदस्यों के साथ बेहद पारिवारिक रिश्ते है. उसी परिवार में 26 वर्षीय युवती का भी समावेश है. जो मेहनत मजदूरी का काम करती है और कुछ समय पहले उक्त युवती के पति की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके बाद वह अपने बच्चों के साथ गांव में ही आकर रहने लगी. जिसे पहले से परिचित रहने के नाते उक्त युवक कभी कभार अपनी दुपहिया पर इधर उधर छोड देने का काम किया करता था. साथ ही उस युवक ने कुछ समय पहले उक्त युवती के एक भाई से कुछ पैसे उधार ले रखे थे. जिसे वापिस लौटाने हेतु युवती के भाई द्वारा बार-बार तगादा लगाया जाता था. लेकिन वह युवक हमेशा ही बात को टाल दिया करता था. जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम 7.30 बजे उक्त युवक अपनी दुपहिया वाहन पर अपने परिचय में रहने वाली उसी युवती को बिठाकर गांव की ओर लेकर जा रहा था. तभी उक्त युवती के भाई ने उसे लालखडी के पुल के पास रुकवाया और अपने कर्ज के पैसे वापिस देने को लेकर हुज्जतबाजी करते हुए गालीगलौज की. साथ ही वह अपनी बहन को अपने साथ लेकर वहां से चला गया. यह नजारा आसपास खडे कुछ लोग देख रहे थे और उन्होंने इस मामले को ‘कुछ और’ ही समझ लिया तथा बिना आगापीछा सोचे उन्होंने उक्त युवक की ओर धावा बोला. ऐसे में उक्त युवक अपना दुपहिया वाहन वहीं पर छोडकर वहां से भाग निकला, तो मौके पर मौजूद कुछ लोगोें ने उक्त युवक के दुपहिया वाहन को आग लगाकर फूंक दिया. जिसके बाद इस घटना को लेकर पूरे परिसर में कई तरह की चर्चाएं चलनी शुरु हो गई और देखते ही देखते अच्छा खासा तनाव व्याप्त हो गया. जिसकी जानकारी मिलते ही इस परिसर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया और मामले की जांच-पडताल करते हुए लोगों के सामने असल जानकारी रखी गई, ताकि लोगों की गलहफहमी दूर हो सके.

Related Articles

Back to top button