बकाया संपत्ति कर में छूट मिलने का आज अंतिम मौका
रात 8 बजे तक प्रत्यक्ष व रात 12 बजे तक ऑनलाईन अदायगी हो सकती है
अमरावती/दि.31– बकाया संपत्ति कर पर लगनेवाले ब्याज व विलंब शुल्क में मनपा द्वारा 31 जनवरी तक 75 फीसद की छूट दिये जाने का निर्णय लिया गया था और आज यह छूट प्राप्त करते हुए बकाया संपत्ति कर अदा करने का अंतिम मौका है. जिसके तहत 31 जनवरी की रात 8 बते तक मनपा के सभी झोन कार्यालयोें में संपत्ति कर की राशि सहित बकाया संपत्ति कर एवं 25 फीसद विलंब शुल्क की रकम स्वीकार करने का काम जारी रहेगा. वहीं रात 12 बजे तक ऑनलाईन तरीके से भी यह राशि अदा की जा सकेगी.
उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान शहर के कई नागरिकों ने अपने संपत्ति कर की अदायगी नहीं की थी. ऐसे में मनपा द्वारा संपत्ति कर पर ब्याज व विलंब शुल्क लगाया गया था. किंतु मौजूदा हालात को देखते हुए मनपा प्रशासन ने 25 फीसद विलंब शुल्क के साथ बकाया संपत्ति कर एकमुश्त अदा करने पर ब्याज व विलंब शुल्क की राशि में 75 फीसद की छूट देने का निर्णय लिया था. जिसके लिए 31 जनवरी तक की मुहलत तय की गई थी. चूंकि आज इस योजना का अंतिम दिन है. ऐसे में विलंब शुल्क में 75 फीसद की छूट पाने का आज अंतिम मौका है. जिसके मद्देनजर मनपा के पांचों झोन कार्यालयों को रात 8 बजे तक शुरू रखा जायेगा. जहां पर लोगबाग अपने बकाया संपत्ति कर की 25 फीसद विलंब शुल्के साथ अदायगी कर सकेंगे. वहीं रात 12 बजे तक मनपा की वेबसाईट पर भी ऑनलाईन तरीके से कर की अदायगी की जा सकेगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए मनपा प्रशासन द्वारा सभी संपत्तिधारकों से इस अवसर का लाभ उठाने और बकाया संपत्ति कर अदा करने का आवाहन किया गया है.