एकता रैली आयोजन समिति की अंतिम बैठक संपन्न
नई कार्यकारिणी की घोषणा, विभिन्न कार्य समितियों का हुआ गठन

अमरावती /दि.14– विगत शनिवार 12 अप्रैल को शाम 6:00 बजे संघमित्रा छात्रावास त्रिवेणी कॉलोनी में एकता रैली आयोजन समिति की बेहद महत्वपूर्ण व अंतिम बैठक आयोजित की गई. जिसमें इस वर्ष की मुख्य समिति एवं अन्य समिति की घोषणा की गई तथा विभिन्न कार्य समितियों का गठन करते हुए पदाधिकारियों व सदस्यों को चयन पत्र प्रदान किए गए.
इस बैठक में एकता रैली आयोजन समिति के अध्यक्ष घरकुल मसाला के संचालक तुषार वरणगांवकर, समिति कार्याध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी लप्पीसेठ उर्फ चंद्रकुमार जाजोदिया, स्वागताध्यक्ष अस्पा बंड सन्स के संचालक रंजीत बंड, संयोजक भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय नेता सुदर्शन जैन, उपाध्यक्ष रिपाइं खोब्रागडे गट के राष्ट्रीय नेता प्रो. गोपीचंद मेश्राम, उपाध्यक्ष आनंद एजेंसी के संचालक प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सेवानिवृत्त अधिकारी अरुणकुमार आठवले व सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल के डॉ. मंगेश मेंढे, सलाहकार कास्टट्राइब नेता एल. जे. वानखड़े, पी.बी. इंगले, अभिनंदन बैंक के निदेशक नवीन चोरडिया, आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी सलीमभाई मिरावाले, डॉ. आंबेडकर सोशल फ्रंट के जिला अध्यक्ष मिलिंद कांबले व लोभेश्वर रंगारी, प्रचार प्रमुख डेल्टा सिक्योरिटी के निदेशक राजेश फुले, प्रचारक सामाजिक नेता अरुण बनारसे, प्रमोटर अलबेला ग्रुप के मुस्ताक भाई को नियुक्त किया गया.
इसके अलावा व्यवस्थापन समिति में मोहन इंगले, पूर्व जिला खेल अधिकारी अशोक खंडारे, डॉ. मनीष गवई, वीरेंद्र शहारे, डेटाराम मनोजा, राजीव ठवरे, प्रा. विश्वजीत अंबाडे. निकिता अंबाडे, अर्चना मेश्राम, नंदा राउत, पूर्वा पकड़े, श्रुति ढोके, गौरी धनुष्कर, वेदिका नागले, निधि नागले, गौरी गीते, शुभांगी कास्डेकर, अचल जवंजाल, एड. नीता डाखोडे, कुमुद पाचपोर, विजय पाटिल, महिला संचालन समिति में डॉ. अरुणा वाडेकर, डॉ. श्वेता नागदिवे, डॉ. क्रांति आठवले, सुषमा ताजने, माधुरी पकड़े, प्रियंका भगत, कंचन गजबे, संगीता थुल, अंजना आठवले, प्रो. अनुपमा आठवले, ज्योति बाविस्कर, पद्मा चंदेल, शबाना खान, चित्रलेखा थावरे, सुखदा थावरे, निकिता अंबादे, रीना नन्नावरे, अंतकला फुले, सुरेखा नन्नावरे, रंजना तागड़े, आशा मटे, प्रतिभा पाटिल, मनीषा फुले, ज्योत्सना मटे, उज्वला रामटेके, प्रज्वल रामटेके, साक्षी रामटेके,वरिष्ठ सलाहकार समिति में डॉ. एम.पी. थोरात, डॉ. गोविंद कासट, एड. विजय बोथरा, अतुल गायगोले, नरेंद्र भारानी, राजेश गाडे, संदीप रक्षित, डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. पंकज बागड़े, डॉ. सुभाषचंद्र पाटणकर, डॉ. पुरूषोत्तम गजबे, डॉ. नितिन भागवत, डॉ. राजेंद्र ढोरे, डॉ. नितिन बरडिया, डॉ. राजू डांगे, प्रो. हेमंत देशमुख, राजेश अटलानी, संजय पमनानी, संकेत खंडेलवाल, शफीभाई सौदागर, प्रकाश मोहोड, टी. एफ. दहीवाडे, एस. एन. दावरे, सुरेश डांडगे, डी. वी. रोकड़े, नाना रामतकर, भरत थुल, प्रकाश खरुले, अभिजीत नन्नावरे, श्रीराम डोंगरे, प्रवीण गुल्हाने, प्रमोद दांडगे, शिवाजी देठे, मुकेश हरवानी, सुनील सरोदे, सुरेंद्र रामटेके का चयन किया गया.
संपूर्ण समिति पदाधिकारियों के चयन की घोषणा एकता रैली आयोजन समिति के संस्थापक अध्यक्ष व मुख्य संयोजक समाज भूषण राजू नन्नावरे एवं संस्था सचिव सुरेखा राजू नन्नावरे ने संयुक्त रूप से की. इस वर्ष का मुख्य कार्यक्रम आगामी 20 अप्रैल को सांस्कृतिक भवन में होगा तथा 14 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे एकता रैली आयोजन समिति द्वारा डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर पुतला चौक, इरविन अस्पताल के पास बाबासाहेब को अभिवादन करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर एकता रैली समिति के अध्यक्ष श्री तुषार वरणगांवकर, सुदर्शन जैन, राजू नन्नावरे, सलीम मिरावाले, एल. जे. वानखड़े, राजेश फुले, मिलिंद कांबले, लोभेश्वर रंगारी, अरुण बनारसे, नंदा राऊत, अर्चना मेश्राम ने एकता रैली के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से समय पर उपस्थित होने का अनुरोध किया.